Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जियो की वजह से 76% घट गया एयरटेल का मुनाफा, 3 महीने में जुड़े सिर्फ 14 लाख नए ग्राहक

जियो की वजह से 76% घट गया एयरटेल का मुनाफा, 3 महीने में जुड़े सिर्फ 14 लाख नए ग्राहक

1 साल में जियो के साथ 13 करोड़ ग्राहक जुड़ गए जबकि एयरटेल के साथ सिर्फ 2.21 करोड़ ही जुड़ पाए, सितंबर तिमाही में एयरटेल के साथ सिर्फ 14 लाख ग्राहक जुड़े

Manoj Kumar @kumarman145
Published : October 31, 2017 17:18 IST
जियो की वजह से 76% घट गया एयरटेल का मुनाफा, 3 महीने में जुड़े सिर्फ 14 लाख नए ग्राहक
जियो की वजह से 76% घट गया एयरटेल का मुनाफा, 3 महीने में जुड़े सिर्फ 14 लाख नए ग्राहक

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की वजह से देश में सबसे ज्यादा मार देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल पर पड़ी है, एयरटेल की तरफ से जारी किए गए तिमाही नतीजों के मुताबिक सितंबर तिमाही के दौरान उसके शुद्ध लाभ में 76 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है और इस दौरान उसके साथ सिर्फ 14 लाख नए ग्राहक जुड़ पाए हैं।

भारती एयरटेल के मुताबिक सितंबर तिमाही में उसको सिर्फ 343 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में इस दौरान कंपनी ने 1,461 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के ऑरेटिंग फ्री कैश फ्लो में भी 87 फीसदी की भारी कमी देखने को मिली है, इस बार सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग कैश फ्लो सिर्फ 520 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल यह 4,179 करोड़ रुपए था।

रिलायंस जियो की वजह से एयरटेल को नए ग्राहक बनाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, रिलायंस ने जियो को पिछल साल सितंबर में ही लॉन्च किया था और इस साल सितंबर तक उसके ग्राहकों की संख्या 13 करोड़ को पार कर चुकी है। वहीं एयरटेल के आंकड़ों के देखें तो 1 साल में कंपनी अपने साथ सिर्प 2.21 करोड़ ग्राहक ही जोड़ पाई है। पिछले साल सितंबर अंत में देश में एयरटेल के मोबाइल सेवा के साथ 25.99 करोड़ ग्राहक थे और अब यह बढ़कर 28.20 करोड़ तक पहुंच पाए हैं।

एयरटेल के साथ नए ग्राहक जुड़ने के मामले में सितंबर तिमाही और भी खराब रही है। जुलाई से सितंबर के दौरान एयरटेल के साथ सिर्फ 14 लाख नए ग्राहक जुड़ पाए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement