नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने अपनी एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेज का नाम बदलकर एयरटेल पेमेंट्स बैंक कर दिया और कंपनी इसकी सेवाएं चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुरू करेगी। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी, गोपाल विट्ठल ने कहा कि नई पहचान से हमारी भुगतान बैंक खंड पर मजबूती से ध्यान देने की योजना जाहिर होती है।
एयरटेल देश की पहली इकाई बन गया जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से भुगतान बैंक लाइसेंस मिला है। बयान में कहा गया, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंकिंग नेटवर्क शुरू करने की योजना बनाई है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने एयरटेल एम-कॉमर्स सर्विसेज के तौर पर 2011 में परिचालन शुरू किया था। इसके तहत कंपनी धन हस्तांतरण सेवा प्रदान करती है। इसका नेटवर्क देश के 800 शहरों में फैला है।
यह भी पढ़ें- 4G को लेकर शुरू हुई प्राइस वॉर, Telenor ने पेश किया आधी कीमत पर सुपरफास्ट इंटरनेट
पेटीएम अगस्त में शुरू कर सकती है अपना भुगतान बैंक
डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम को उम्मीद है कि देश में उसका भुगतान बैंक परिचालन अगस्त तक शुरू हो सकता है। नोएडा मुख्यालय वाली कंपनी को पिछले साल अगस्त में भुगतान बैंक की स्थापना के लिए आरबीआई से सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी। भुगतान बैंक व्यक्तियों और छोटी इकाइयों से एक लाख रुपए प्रति खाते तक की मांग जमा और बचत बैंक जमा स्वीकार कर सकते हैं। पेटीएम के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, हमें उम्मीद है कि हम अगस्त तक सारी अनिवार्यताएं पूरी कर लेंगे और उन्हें आरबीआई के पास मंजूरी के लिए सौंप देंगे, तब तक हम भौतिक ढांचा भी खड़ा कर लेंगे। उन्होंने कहा, हम पूर्वोत्तर और मध्य क्षेत्र से शुरू करेंगे जिसका उल्लेख हमने लाइसेंस प्रक्रिया के दौरान किया था।
यह भी पढ़ें- देश में फोन कनेक्शनों की संख्या बढ़कर हुई 105.18 करोड़, एयरटेल के पास हैं सबसे ज्यादा ग्राहक
यह भी पढ़ें- Tough Deal: स्नैपडील की कंपनी नहीं कर पाएगी Paytm के लोगो का इस्तेमाल, बिजनेस डेटा के यूज पर भी लगी रोक