Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. New Offer: Airtel ने लॉन्च किया 149 और 345 रुपए में FREE कॉलिंग और इन्टरनेट का नया प्लान

New Offer: Airtel ने लॉन्च किया 149 और 345 रुपए में FREE कॉलिंग और इन्टरनेट का नया प्लान

Airtel ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग पैक की घोषणा की है। कंपनी ने 145 और 345 रुपए में दो शानदार टैरिफ प्लान लॉन्च किए है।

Ankit Tyagi
Updated : December 08, 2016 14:46 IST
New Offer: Airtel ने लॉन्च किया प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्‍लान, 149 और 345 रुपए में मिलेगा FREE वॉयस कॉल और इंटरनेट
New Offer: Airtel ने लॉन्च किया प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्‍लान, 149 और 345 रुपए में मिलेगा FREE वॉयस कॉल और इंटरनेट

नई दिल्ली। Reliance Jio द्वारा FREE वॉयस कॉल और इंटरनेट डाटा ऑफर को 31 मार्च 2017 तक बढ़ाने के बाद टेलीकॉम कंपनी Airtel ने भी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त नया प्लान लॉन्च किया है। Airtel ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग पैक की घोषणा की है। कंपनी ने 145 और 345 रुपए में दो शानदार टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें लोकल एसटीडी फ्री कॉल के साथ फ्री 4G डाटा मिलेगा। गौरतलब है कि रिलायंस जियो का शुरुआती प्लान 149 रुपए का है, जिसमें 300MB 4जी डाटा है। इस पैक में 50MB डाटा एक्सट्रा मिलेगा, जिसे सोशल मीडिया और इंटरनेट सर्फिंग के लिए यूज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : To Take on Jio: एयरटेल ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, हर महीने मिलेगा 18 GB डाटा

345 रुपए के प्लान में क्या है खास

  • 345 रुपए के पैक में 1 GB डाटा दि‍या जा रहा है।
  • इसके साथ फ्री कॉल्‍स – लोकल और एसटीडी – भारत में कि‍सी भी नेटवर्क पर दि‍या जा रहा है।
  • बेसि‍क मोबाइल फोन के साथ कस्‍टमर्स को 50 एमबी डाटा (देश भर में फ्री एयरटेल-टू-एयरटेल कॉल्‍स के अलावा) दि‍या जा रहा है।
  • इस पैक की वैलेडि‍टी 28 दि‍न है और यह देश भर के प्रीपेड कस्‍टमर्स के लि‍ए उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio की टक्‍कर में आई एयरसेल, लॉन्‍च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्‍लान

तस्‍वीरों में देखिए जियो हैपी न्‍यू ईयर ऑफर को

Jio Welcome 2

Jio-1IndiaTV Paisa

jio-2IndiaTV Paisa

jio-3IndiaTV Paisa

jio-4IndiaTV Paisa

jio-5IndiaTV Paisa

jio-6IndiaTV Paisa

ये हैं 145 रुपए का स्पेशल प्लान

  • 145 रुपए के पैक में 300 एमबी डाटा कस्‍टमर्स को दि‍या जा रहा है।
  • 4G रेड मोबाइल फोन यूजर्स के साथ फ्री लोकल और एसटीडी एयरटेल-एयरटेल कॉल्‍स दि‍या जा रहा है।
  • बेसि‍क मोबाइल फोन के साथ कस्‍टमर्स को 50 एमबी डाटा (देश भर में फ्री एयरटेल-टू-एयरटेल कॉल्‍स के अलावा) दि‍या जा रहा है।
  • इस पैक की वैलेडि‍टी 28 दि‍न है और यह देश भर के कस्‍टमर्स के लि‍ए उपलब्‍ध है।

भारती एयरटेल के मार्केट ऑपरेशन डायरेक्टर अयज पुरी ने कहा,

हम अपने ग्राहकों को सस्ते दम में बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए यह ऑफर ला रहे हैं।

वीडियों में देखिए मुकेश अंबानी ने हाल में क्या थी नई घोषणाएं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement