नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ तीन नए डाटा प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की खासियत ये है कि इनमें लिमिटेड वैलिडिटी नहीं है। फिलहाल इसे दिल्ली और मुंबई के कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया गया है। अन्य शहरों में सोमवार से ये प्लान लॉन्च किए जाएंगे।
अक्सर ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल नंबर पर इंटरनेट डाटा बचा होता है लेकिन उसकी वैलिडिटी खत्म हो चुकी होती है। इसका सीधा मतलब ये कि बचा हुआ डाटा हमारे किसी काम का नहीं रह जाता। एयरटेल ने इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए ये नया डाटा प्लान लॉन्च किया है।
ये प्लान 2G, 3G और 4G कनेक्शन के लिए हैं। दिल्ली में प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 24 रुपए में 35 MB, 51 रुपए में 75 MB और 74 रुपए में 110 MB इंटरनेट डाटा का प्लान लॉन्च किया गया है। मुंबई के कस्टमर्स को 22 रुपए में 30 MB, 54 रुपए में 80 MB और 73 रुपए में 110 MB डाटा मिलेगा। इन डाटा पैक की कोई वैलिडिटी नहीं होगी।
दिल्ली और मुंबई में एयरटेल के प्रीपेड कस्टमर्स के लिए ये प्लान गुरुवार से ही उपलब्ध हैं। इसे देशभर में सोमवार से लागू किया जाएगा। इस नए प्लान की घोषणा करते हुए भारती एयरटेल मार्केट ऑपरेशन डायरेक्टर अजय पुरी ने कहा कि भारत में पहली बार अनरिस्ट्रेक्टेड वैलिडिटी डाटा प्लान को लॉन्च करके हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसकी मदद से यूजर वैलिडिटी की चिंता किए बिना मोबाइल इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे।