Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयरटेल ने बिहार में शुरू की 4जी सर्विस, सिर्फ 247 रुपए में मिलेगा 10 जीबी डाटा

एयरटेल ने बिहार में शुरू की 4जी सर्विस, सिर्फ 247 रुपए में मिलेगा 10 जीबी डाटा

भारती एयरटेल ने बिहार में 4जी सर्विस की आज शुरुआत की है। प्रीपेड ग्राहक किसी भी नए 4जी हैंडसेट के साथ मात्र 247 रुपए में 10जीबी 4जी डाटा ले सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : October 25, 2016 19:19 IST
एयरटेल ने बिहार में शुरू की 4जी सर्विस, सिर्फ 247 रुपए में मिलेगा 10 जीबी डाटा
एयरटेल ने बिहार में शुरू की 4जी सर्विस, सिर्फ 247 रुपए में मिलेगा 10 जीबी डाटा

पटना। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने बिहार में 4जी सर्विस की आज शुरुआत की है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स अपने मौजूदा सिम को फ्री 4जी सर्विस में अपग्रेड कर सकते हैं और आकर्षक डाटा ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं। एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक और नए 4जी ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत किसी भी नए 4जी हैंडसेट के साथ मात्र 247 रुपए चुकाकर 10जीबी 4जी डाटा का आनन्द ले सकते हैं।

एयरटेल के निदेशक, अभियान (भारत एवं दक्षिण एशिया) अजय पुरी ने बिहार में अपनी कंपनी के 4जी सेवा की आज शुरूआत करते हुए बताया कि वर्तमान में यह सेवा पटना, गया, सीवान, मोतिहारी और भागलपुर में उपलब्ध होगी जिसका विस्तार अगले 45 दिनों के भीतर प्रदेश के अन्य नगरों में किया जाएगा।

बिहार के यूजर्स भी ले सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

  • एयरटेल के 4जी सेवा की शुरुआत के साथ ग्राहक अब हाई स्पीड मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस का आनंद उठा सकते हैं।
  • डिजिटल सुपरहाईवे पर निर्बाध रुप से एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, मूवीज, म्यूजिक और इमेजेज की सुपरफास्ट अपलोडिंग और डाउनलोडिंग का मजा ले सकेंगे।
  • ग्राहकों को मोबाइल फोन्स डोंगल्स और 4जी हॉटस्पॉटस जैसे स्मार्ट डिवाइसेज पर 4जी सेवा उपलब्ध होगी।
  • एयरटेल 1800 मेगाहर्ज (एफडी एलटीई) और 2300 मेगाहर्ज (टीडी एलटीई) डयुअल स्पेक्ट्रम बैंड पर ग्राहकों को 4 जी सेवा प्रदान करेगी।
  •  ग्राहक अपने मौजूदा सिम को नि:शूल्क 4जी सेवाओं में अपग्रेड कर सकते हैं और आकर्षक डाटा ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं।

देखिए moto Z के लॉन्चिंग की शानदार तस्वीरें

Moto Z

1 (97)IndiaTV Paisa

2 (90)IndiaTV Paisa

3 (89)IndiaTV Paisa

4 (88)IndiaTV Paisa

5 (84)IndiaTV Paisa

सिर्फ 247 रुपए में मिलेगा 10 जीबी 4जी डाटा

  • एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक और नए 4जी ऑफर की घोषणा की है।
  • ग्राहक अपने खरीदें किसी भी नए 4जी हैंडसेट के साथ सिर्फ 247 रुपए चुकाकर 10जीबी 4जी डाटा का आनन्द ले सकते हैं।
  • 247 रुपये के रिचार्ज के साथ ही 1 जीबी डाटा तुरंत ग्राहक के अकाउंट में जमा आ जाएगा।
  • बचा हुआ 9जीबी डाटा ग्राहकों द्वारा माई एयरटेल एप से प्राप्त किया जा सकेगा।
  • इस ऑफर के तहत ग्राहक 90 दिनों के भीतर अधिकतम 3 रिचार्ज करा सकते हैं।
  • एयरटेल के बिहार में 95 हजार आउटलेट्स हैं जिनमें से 85 प्रतिशत ग्रामीण इलाके में हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement