Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel ने लॉन्च किया मेगा सेवर पैक, यूजर को महज 51 रुपए में मिलेगा 1GB 4G डेटा

Airtel ने लॉन्च किया मेगा सेवर पैक, यूजर को महज 51 रुपए में मिलेगा 1GB 4G डेटा

Airtel ने सोमवार को अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए डेटा पैक की घोषणा की है। कंपनी ने देशभर के प्रीपेड यूजर्स के लिए 'मेगा सेवर पैक' लॉन्च किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 29, 2016 14:49 IST
Airtel ने लॉन्च किया मेगा सेवर पैक, यूजर को महज 51 रुपए में मिलेगा 1GB 4G डेटा- India TV Paisa
Airtel ने लॉन्च किया मेगा सेवर पैक, यूजर को महज 51 रुपए में मिलेगा 1GB 4G डेटा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने सोमवार को अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए डेटा पैक की घोषणा की है। कंपनी ने देशभर के प्रीपेड यूजर्स के लिए ‘मेगा सेवर पैक’ लॉन्च किया है। यह पैक दो टैरिफ प्लान के साथ आएगा। इसके तहत यूजर को लगातार डेटा रीचार्ज करने से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- iBerry Auxus ने भारत में लॉन्च किया 4X स्मार्टफोन, कीमत 15,990 रुपए

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से सस्ते 4जी स्मार्टफोन

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

एयरटेल के मुताबिक, फिलहाल प्रीपेड ग्राहकों के लिए इन दरों को दिल्ली में लागू कर दिया गया है। और 31 अगस्त तक पूरे सर्कल में यह पैक लॉन्च हो जाएगा।

मेगा सेवर पैक के तहत 1498 रुपये में पहले 28 दिनों के लिए 1 जीबी 4जी/3जी डेटा दिया जाएगा। इसके बाद इस डेटा के खत्म होने पर यूजर्स अगले 12 महीने तक 51 रुपये में 1 जीबी 4जी/3जी डेटा का फायदा उठा सकते हैं। आप को बता दें कि इस अवधि के दौरान रीचार्ज कराने की कोई लिमिट नहीं है और ग्राहक कितनी भी बार इसी कीमत में 1 जीबी 4जी/3जी डेटा रीचार्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- LG ने लॉन्च किया X Cam डुअल रियर कैमरा 4जी स्मार्टफोन, कीमत 19,990 रुपए

इसी तरह दूसरे पैक में 748 रुपये का रीचार्ज करने पर पहली बार 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी 4जी/3जी डेटा दिया जाएगा। इसके बाद अगले छह महीने तक महज 99 रुपये में 1 जीबी 4जी/3जी डेटा मुहैया कराया जाएगा। इस ऑफर के तहत भी 6 महीने तक कितनी ही बार डेटा रीचार्ज किया जा सकता है।

मौजूदा समय में एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए आमतौर पर 259 रुपये में 1 जीबी 4जी/3जी डेटा रीचार्ज उपलब्ध है। जैसे कि अगर आप 12 महीने तक 1 जीबी 4जी/3जी डेटा रीचार्ज कराते हैं तो इसकी कीमत 3108 रुपये होती है लेकिन मेगासेवर पैक के तहत 12 महीने तक 1 जीबी 4जी/3जी डेटा रीचार्ज की कीमत 1498+ (11 X 51)=2059 रुपये होगी। मसलन, ग्राहकों की 1049 रुपये बचत होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement