Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio की टक्कर में Airtel दिसंबर तक लाएगा कई बड़े नए 4G ऑफर्स

Reliance Jio की टक्कर में Airtel दिसंबर तक लाएगा कई बड़े नए 4G ऑफर्स

बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने प्रतिद्वंदी रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए जल्द ही बड़े 4G ऑफर्स पेश कर सकता है।

Ankit Tyagi
Published : October 27, 2016 11:16 IST
Reliance Jio की टक्कर में Airtel दिसंबर तक लाएगा कई बड़े नए 4G ऑफर्स
Reliance Jio की टक्कर में Airtel दिसंबर तक लाएगा कई बड़े नए 4G ऑफर्स

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने प्रतिद्वंदी रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए जल्द ही बड़े 4G ऑफर्स पेश कर सकता है। आपको बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में एयरटेल की रेवेन्यू ग्रोथ में कमी आई है। इसके साथ ही, एयरटेल ट्राई के पास जाने की योजना भी बना है ताकि इंटरकनेक्शन पॉइंट्स देने पर हुए विवाद पर अपनी सफाई पेश कर सके।

जल्द पेश होंगे नए ऑफर्स

भारती एयरटेल के इंडिया और साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्ठल कहते है कि पूरी तरह मुफ्त सेवा देना तो मुश्किल है लेकिन हम दिसंबर के महीने में नए टैरिफ की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी जल्द ही आक्रामक 4G ऑफर्स भी पेश करेगी।

जियो से कंपनी की ग्रोथ पर पड़ा निगेटिव असर

  • गोपाल विट्ठल ने माना कि रिलायंस जियो के फ्री ऑफर से एयरटेल की ग्रोथ पर असर पड़ा है और पिछली तिमाही में यह 24 फीसदी रही जो अभी तक की सबसे कम ग्रोथ रेट है।
  • विट्ठल ने बताया कि सितंबर तिमाही में एयरटेल के मुनाफे में लगभग 5 पर्सेंट की कमी आई है।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

इटंरकनेक्शन मुद्दे पर TRAI से करेंगे मुलाकात

  • भारती एयरटेल के इंडिया और साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्ठल ने कहा कि एयरटेल ने किसी भी अन्य टेलिकॉम कंपनी के मुकाबले मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो को कहीं ज्यादा इटंरकनेक्शन पॉइंट्स दिये हैं।
  • उन्होंने कहा कि ट्राई के स्तर पर भी जियो को इंटरकनेक्शन पॉइंट्स नहीं दिए जाने के मामले में भी कन्फ्यूजन है।
  • इससे पहले भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील मित्तल इस मसले पर अपने विचार व्यक्त किए।
  • विट्ठल ने कहा कि अन्य कंपनियों के मुकाबले एयरटेल ने जियो को 2.5 गुना ज्यादा इन्टरकनेक्शन पॉइंट्स दिए हैं।
  • एयरटेल जल्द ही इस मसले पर ट्राई में जाकर अपनी सफाई भी पेश कर सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement