Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. समय से पहले खत्‍म हो सकता है रिलायंस जियो का हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर, एयरटेल ने मुफ्त सेवा जारी रखने की अनुमति को दी चुनौती

समय से पहले खत्‍म हो सकता है रिलायंस जियो का हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर, एयरटेल ने मुफ्त सेवा जारी रखने की अनुमति को दी चुनौती

एयरटेल ने रिलायंस जियो को निर्धारित 90 दिन के बाद भी मुफ्त पेशकश जारी रखने की अनुमति देने के ट्राई के निर्णय के खिलाफ टीडीसैट में याचिका दायर की है।

Abhishek Shrivastava
Updated : December 24, 2016 13:13 IST
समय से पहले खत्‍म हो सकता है रिलायंस जियो का हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर, एयरटेल ने मुफ्त सेवा जारी रखने की अनुमति को दी चुनौती
समय से पहले खत्‍म हो सकता है रिलायंस जियो का हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर, एयरटेल ने मुफ्त सेवा जारी रखने की अनुमति को दी चुनौती

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को निर्धारित 90 दिन के बाद भी मुफ्त पेशकश जारी रखने की अनुमति देने के ट्राई के निर्णय के खिलाफ दूरसंचार विवाद न्यायाधिकरण टीडीसैट के समक्ष शुक्रवार को याचिका दायर की है। एयरटेल ने आरोप लगाया कि दूरसंचार नियामक उल्लंघन को लेकर मूक दर्शक बना हुआ है।

दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) के समक्ष 25 पृष्ठ की अपनी याचिका में भारत की सबसे बड़ी निजी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने ट्राई को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया कि जियो 3 दिसंबर के बाद मुफ्त वॉयस और डाटा योजना उपलब्ध नहीं करा सके।

  • कंपनी ने आरोप लगाया है कि ट्राई के शुल्क आदेश का मार्च 2016 से लगातार उल्लंघन हो रहा है और इससे उसे नुकसान हो रहा है।
  • इसकी वजह से उसके नेटवर्क पर भी असर पड़ रहा है क्योंकि जियो के मुफ्त कॉल के कारण कॉल की संख्या काफी बढ़ गई है।
  • जियो ने सबसे पहले फ्री वॉयस और डाटा प्‍लान 4 सितंबर को तीन महीने के लिए लॉन्‍च किया था। बाद में इस माह की शुरुआत में इसकी अवधि बढ़ाकर 31 मार्च 2017 कर दी।

तस्‍वीरों में देखिए क्‍या है जियो का हैपी न्‍यू ईयर ऑफर

Jio Welcome 2

Jio-1IndiaTV Paisa

jio-2IndiaTV Paisa

jio-3IndiaTV Paisa

jio-4IndiaTV Paisa

jio-5IndiaTV Paisa

jio-6IndiaTV Paisa

  • अपनी याचिका में एयरटेल ने कहा कि फ्री सर्विस को चालू रखना ट्राई के निर्देशों, टैरिफ ऑर्डर और नियमन का खुला उल्‍लंघन है।
  • ट्राई ने इस याचिका पर अपने जवाब में कहा कि उसे निर्णय लेने के लिए और 10 दिनों की आवश्‍यकता है।
    टीडीसैट ने ट्राई को अगली सुनवाई के दिन इस बारे में अपना निर्णय लेकर आने को कहा। मामले की अगली सुनवाई छह जनवरी 2017 को होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement