नई दिल्ली। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या दिसंबर 2016 में 24 प्रतिशत बढ़कर 95.52 लाख हो गई जो कि 2015 के दिसंबर महीने में 77.09 लाख रही थी। दिसंबर महीने में इंडिगो का ऑन टाइम प्रदर्शन फिर खराब रहा और उसकी बाजार भागीदारी घटी।
डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार 11 स्थानीय विमानन कंपनियों ने दिसंबर 2016 में 23.9 प्रतिशत बढोतरी के साथ कुल 95.52 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।
जनवरी से दिसंबर 2016 के दौरान भारतीय कंपनियों ने कुल 998.8 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जो कि 23.18 प्रतिशत की बढोतरी दिखाता है। इस तरह से 2016 में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या लगभग 10 करोड़ के आंकड़े को छू गई।
डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार गुड़गांव स्थित निजी विमानन कंपनी इंडिगो की बाजार भागीदारी दिसंबर में धटकर 40.3 प्रतिशत रह गई जो कि नवंबर 2016 में 42.1 प्रतिशत थी। आलोच्य महीने में इंडिगो का ऑनटाइम प्रदर्शन 61.6 प्रतिशत रहा। वहीं एयर इंडिया की बाजार भागीदारी दिसंबर में लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 14 प्रतिशत हो गई।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले महीने जारी अपनी सांख्यिकीय विश्लेषण में कहा, “जनवरी-दिसंबर 2016 के बीच घरेलू एयरलाइ्स से कुल 9.99 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की, जबकि इससे पिछले साल यह संख्या 8.11 करोड़ थी। इस तरह से इसमें कुल 23.18 फीसदी की बढ़ोतरी रही।”