Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विस्तारा का Valentine Day ऑफर, सिर्फ ₹899 में करें हवाई यात्रा

विस्तारा का Valentine Day ऑफर, सिर्फ ₹899 में करें हवाई यात्रा

विस्तारा एयरलाइंस ने Valentine Day के मौके पर खास ऑफर शुरू किया है। ऑफर के तहत 28 फरवरी से 20 सितंबर के बीच यात्रा पर बेहद सस्ते दामों पर हवाई सफर करें।

Ankit Tyagi
Published : February 14, 2017 9:24 IST
#CheapAirFare: विस्तारा का Valentine Day ऑफर, सिर्फ ₹899 में करें हवाई यात्रा
#CheapAirFare: विस्तारा का Valentine Day ऑफर, सिर्फ ₹899 में करें हवाई यात्रा

नई दिल्ली। विस्तारा एयरलाइंस ने Valentine Day के मौके पर खास ऑफर शुरू किया है। 17 फरवरी तक चलने वाले इस ऑफर के तहत 28 फरवरी से 20 सितंबर के बीच यात्रा करने पर बेहद सस्ते दामों में टिकट बुकिंग कराई जा सकती है। इस ऑफर के तहत सभी प्रकार के शुल्क एवं टैक्स सहित इकॉनमी क्लास में एक तरफ की यात्रा का न्यूनतम किराया 899 रुपए है जो गुवाहाटी-बागडोगरा मार्ग पर वैलिड होगा।

क्या है ऑफर

  • एयरलाइंस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऑफर के तहत बुकिंग 13 फरवरी से शुरू हो गयी है और यह 17 फरवरी तक जारी रहेगी।
  • यह ऑफर चुनिदा मार्गो पर निश्चित सीटों के लिए ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर दिया जा रहा है।
  • इसके अलावा बिजनस तथा प्रीमियम क्लास के ग्राहकों के लिए 60 प्रतिशत तक की छूट भी उपलब्ध है।

क्या है किराया

ऑफर के तहत इकॉनमी क्लास में गोवा-मुंबई मार्ग पर किराया 1,449 रुपए, दिल्ली-अमृतसर पर 1,549 रुपए, दिल्ली अहमदाबाद पर 1,899 रुपए, दिल्ली-पुणे मार्ग पर 2,399 रुपए, दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर 2,699 रुपए, दिल्ली बागडोगरा मार्ग पर 2,999 रुपए, दिल्ली-गोवा मार्ग पर 3,299 रुपए, दिल्ली-लेह मार्ग पर 4,999 रुपए और दिल्ली-पोर्ट ब्लेयर मार्ग पर 5,999 रुपएहै।

चुनिंदा रूट्स पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट

  • इनके अलावा अन्य चुनिदा मार्गों पर भी ऑफर उपलब्ध है। क्लब विस्तारा के सदस्यों के लिए बुकिंग पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट भी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement