नई दिल्ली। अगर आप भी एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर हैं तो अगली बार आपको हर महीने डेटा बरबाद चले जाने का दुख नहीं होगा, क्योंकि आपका बचा हुआ डेटा अलगे महीने के कुल डेटा में जुड़ जाएगा। दूसरे शब्दों में कहें तो कुछ महीने पहले मोबाइल यूजर की तरह ही अब कंपनी ने डेटा रोलओवर की सुविधा ब्रॉडबैंड ग्राहकों को भी प्रदान कर दी है। इसका फायदा बड़ी संख्या में एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर्स को होगा। जिनका डेटा हर बिल साइकिल शुरू होते ही बेकार चला जाता था।
कंपनी का यह ऑफर देश भर में मौजूद एयरटेल ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए है। हालांकिन रोलओवर विकल्प के ज़रिए ग्राहक को 1,000 जीबी तक डेटा जमा करने की सुविधा मिलेगी। लेकिन कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि एयरटेल ब्रॉडबैंड के सभी यूजर्स को इस इस ऑफर का फायदा मिलेगा कि नहीं। ऐसा इसलिए, क्योंकि कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि मौजूदा उपभोक्ता मायएयरटेल ऐप पर डेटा रोलओवर के लिए अपने कनेक्शन की योग्यता जांच सकते हैं।
डेटा रोलओवर प्लान अभी भी आपको समझ नहीं आया है तो हम आपको इसे आसान शब्दों में बताते हैं, मान लीजिए किसी प्लान के तहत आपकाके 1000 जीबी तक डेटा मिलता है, लेकिन महीने के अंत तक आप सिर्फ 900 जीबी डेटा की ही खपत कर पाए। तो इस रोलओवर प्लान के तहत आपको अगले महीने 100 जीबी डेटा अतिरिक्त मिलेगा। यानि कि अगले महीने अपकी लिमिट 1100 जीबी की होगी।