Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयरएशिया ने लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 899 रुपए में करें हवाई सफर

एयरएशिया ने लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 899 रुपए में करें हवाई सफर

लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। इसके तहत आप सिर्फ 899 रुपए में हवाई सफर कर सकते हैं। इसमें टैक्स भी शामिल है।

Dharmender Chaudhary
Published : November 03, 2016 19:29 IST
Promotional Scheme: एयरएशिया ने लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 899 रुपए में करें हवाई सफर
Promotional Scheme: एयरएशिया ने लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 899 रुपए में करें हवाई सफर

नई दिल्ली। लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। इसके तहत आप सिर्फ 899 रुपए में हवाई सफर कर सकते हैं। 899 रुपए के टिकट में सभी तरह के टैक्स भी शामिल है। एयरएशिया का यह ऑफर 6 नवंबर तक है। वहीं 31 मार्च 2017 तक यात्रा पर छूट मिलेगी। हालांकि इस कीमत पर कुछ रूट्स के लिए ही एयर टिकट उपलब्ध है।

इन रूट के लिए शुरू हुआ ऑफर

  • ऑफर के तहत इंफाल-गुवाहाटी रूट पर महज 899 रुपए में सफर कर सकते हैं।
  • कोच्ची-बेंगलुरू रूट पर टिकट का दाम 999 रुपये से शुरू होता है।
  • बेंगलुरु-गोवा रूट का टिकट 1199 रुपए में, गोवा-नई दिल्ली के बीच टिकट 3,199 रुपए में हवाई सफर कर सकते हैं।
  • दिल्ली-बेंगलुरु के बीच विमान यात्रा का टिकट 2,699 रुपए में मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए एयरइंडिया का मेन्यू

Air India spl menu

IndiaTV_Paisa_Air_hostesIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_MenIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-india_FooIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_SnaIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_SeaIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_InsIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-india_NamIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- दुनिया के 36 और देशों को मिलेगी ई-वीजा सुविधा, पर्यटन मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से की सिफारिश

एयरएशिया के बारे में अहम जामकारियां

  • जुलाई-सितंबर के बीच एयरएशिया से 5.89 लाख लोगों ने यात्रा की है।
  • पिछले साल इसी अवधि के यात्रियों की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है।
  • इस तिमाही में उसने तीन नए मार्गों पर उड़ान सेवा शुरू की।
  • उसकी कुल सीटों की संख्या 23 प्रतिशत बढ़कर 6.72 लाख हो गई।
  • यह तीन नए मार्ग बेंगलुरु-गुवाहाटी, बेंगलुरु-हैदराबाद और हैदराबाद-गोवा हैं।
  • एयरएशिया टाटा संस और मलेशिया की कंपनी एयर एशिया बरहाद का एक संयुक्त उपक्रम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement