नई दिल्ली। घरेलू और विदेशी उड़ान सेवा देने वाली एयरलाइंस कंपनी AirAsia हवाई टिकटों पर हैवी डिस्काउंट ऑफर चला रही है। इसके स्कीम के तहत सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के लिए लिए बिजनेस और इकोनॉमी क्लास पर हैवी डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्कीम के तहत नई दिल्ली से जकार्ता 9999 रुपए, कोचीन से बैंकॉक 5000 रुपए और 9176 रुपए में ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ तक का सफर करने का मौका मिल रहा है। एयर एशिया का यह ऑफर सिर्फ 12 जून तक बुक की गई टिकट पर लागू है। इन टिकटों पर डोमेस्टिक फ्लाइट पर 6 जुलाई से 30 सितंबर और इंटरनेशनल फ्लाइट पर इस साल 24 नवंबर तक यात्रा की जा सकती है।
1100 रुपए में डोमेस्टिक फ्लाइट्स
AirAsia के इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। सबसे सस्ती टिकट 1102 रुपए की है। इसमें कोचीन से बेंगलुरू, गोवा से बेंगलुरू, गुवाहाटी से इंफाल, बेंगलुरू से कोच्चि और गोवा के बीच ट्रैवल कर सकते हैं। इसके अलावा 1502 रुपए की टिकट में बेंगलुरू से पुणे और विशाखापट्टनम, विशाखापट्टनम से बेंगलुरू, पुणे से बेंगलुरू का सफर कर सकते हैं। यही नहीं दूसरे डेस्टिनेशंस के लिए भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ये सभी टिकटें 12 जुलाई तक बुक की जा सकती हैं। इसका ट्रैवल पीरिएट 6 जुलाई से 30 सितंबर के बीच होगा।
तस्वीरों में देखिए दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट की खासियतें
etihad
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इंटरनेशनल फ्लाइट्स में भी डिस्काउंट
इस साल कम पैसों में विदेश जाना चाहते हैं तो इसके लिए AirAsia शानदार ऑफर दे रही है। एयरएशिया ने डिस्काउंट ऑफर के तहत कोचीन से कुआलालंपुर होते हुए बेंकॉक और चेन्नई से बेंकॉक की टिकट मात्र 4992 रुपए में पेश की है। वहीं चेन्नई से कुआलालंपुर होते हुए ताइपे 9399 रुपए में, कोचीन से पर्थ 9176 रुपए में जा सकते हैं। दिल्ली से कुआलालंपुर का किराया 6999 रुपए, सिंगापुर 7999 रुपए और मैलबर्न का 15599 रुपए है।
एयर इंडिया ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया खास ऑफर
एयर एशिया को भारत में लग सकता है बड़ा झटका