Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Holiday Sale: छुट्टियों के सीजन में AirAsia दे रही है सिर्फ 1498 रुपए में हवाई सफर का मौका

Holiday Sale: छुट्टियों के सीजन में AirAsia दे रही है सिर्फ 1498 रुपए में हवाई सफर का मौका

एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ( AirAsia ) ने नया हॉलीडे सेल ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत यात्री महज 1,498 रुपए में हवाई यात्रा का लाभ उठा पाएंगे।

Ankit Tyagi
Updated : May 04, 2017 8:43 IST
Holiday Sale: छुट्टियों के सीजन में AirAsia दे रही है सिर्फ 1498 रुपए में हवाई सफर का मौका
Holiday Sale: छुट्टियों के सीजन में AirAsia दे रही है सिर्फ 1498 रुपए में हवाई सफर का मौका

नई दिल्ली। एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ( AirAsia ) ने नया हॉलीडे सेल ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत यात्री महज 1,498 रुपए में हवाई यात्रा का लाभ उठा पाएंगे। 1,498 रुपये के ऑफर का लाभ यात्री गुवाहाटी-इंफाल रूट पर उठा सकते हैं। इस ऑफर से यात्री काफी कम कीमत पर हवाई यात्रा कर सकेंगे। वहीं यह ऑफर 14 मई 2017 तक ही मान्य रहेगा। यह भी पढ़े: PM मोदी ने शुरू की सस्ते हवाई सफर वाली उड़ान स्कीम, 1 घंटे के सफर की कीमत 2500 रुपए

इन रूट्स पर कर सकेंगे सस्ती यात्रा

कंपनी की वेबसाइट पर सस्ते हवाई रूटों की जानकारी उपलब्ध है। गोवा से हैदराबाद तक की हवाई यात्रा का किराया 1,999 रुपए है। वहीं बेंगलुरु से हैदराबाद तक की हवाई यात्रा का किराया 1,799 रुपए हैं। सिर्फ इतना नहीं, सस्ती यात्रा हवाई यात्रा के यह ऑफर्स घरेलू फ्लाइट्स तक ही सीमित नहीं है। अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राओं पर भी यह ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक भुवनेश्वर से कोलालंपुर 3,399 रुपए में, कोलकाता से फुकेट 6,267 रुपए में और नई दिल्ली से बाली तक की हवाई यात्रा का किराया 10,999 रुपए है।

14 मई तक करनी होगी बुकिंग

इसके तहत एडवांस बुकिंग का लाभ आप सिर्फ 14 मई 2017 तक ही उठा सकेंगे। वहीं यह ऑफर 1 मई 2017 से 31 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं के लिए मान्य हैं। वहीं गुवाहाटी-इंफाल रूट के अलावा और भी की हवाई रूटों पर एयरेएशिया ने सस्ते दामों पर हवाई यात्रा का ऑफर दिया है। यह भी पढ़े:जेट एयरवेज का वैश्विक विस्तार पर जोर, जल्द शुरू करेगा चेन्नई-पेरिस और बेंगलुरू एम्सटर्डम उड़ानें

अप्रैल में भी कंपनी लाई थी सस्ते टिकट का ऑफर

इससे पहले भी एयर एशिया सस्ती हवाई यात्रा के ऑफर्स देता रहा है और बीते दिनों भी उसने एक ऑफर दिया था। पुराने ऑफर के तहत कंपनी ने देश के अलग अलग रूटों पर यात्रा के लिए 1099 रुपए में हवाई यात्रा के टिकट दिए थे। यह ऑफर बीते अप्रैल महीने में दिया गया था। यह भी पढ़े:आम लोगों के लिए सस्ती नहीं साबित होने जा रही ‘उड़ान’, सफर पर औसत खर्च करते हैं सिर्फ 180 रुपए

क्यों कंपनियां देती है सस्ती टिकटों की सौगात

कई एयरलाइंस कंपनी द्वारा रियायती किरायों के ऑफर्स से भारत में हवाई यात्रा बाजार में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की तादाद 20 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है। वहीं इससे पहले एयर एशिया ने होली के मद्देनजर भी हवाई यात्रियों के लिए ‘होली सेल’ प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की थी। इस ऑफर के तहत कंपनी ने 1,499 रुपए में टिकट की पेशकश की थी। एयर एशिया का यह ऑफर 12 मार्च 2017 तक मान्य था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement