Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हवाई यात्रा के लिये अब नहीं ले जाने होंगे कई सारे दस्तावेज, जल्‍द शुरू होगा वर्चुअल मोबाइल पासपोर्ट सिस्‍टम

हवाई यात्रा के लिये अब नहीं ले जाने होंगे कई सारे दस्तावेज, जल्‍द शुरू होगा वर्चुअल मोबाइल पासपोर्ट सिस्‍टम

दुनिया भर के हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब यात्रियों को एयर ट्रैवल के दौरान ढेर सारे डॉक्‍यूमेंट कैरी करने की जरूरत नहीं होगी।

Surbhi Jain
Updated on: June 13, 2016 15:10 IST
हवाई यात्रा के लिये नहीं ले जाने होंगे कई सारे दस्तावेज, जल्‍द शुरू होगा वर्चुअल मोबाइल पासपोर्ट सिस्‍टम- India TV Paisa
हवाई यात्रा के लिये नहीं ले जाने होंगे कई सारे दस्तावेज, जल्‍द शुरू होगा वर्चुअल मोबाइल पासपोर्ट सिस्‍टम

नई दिल्‍ली। दुनिया भर के हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब यात्रियों को एयर ट्रैवल के दौरान ढेर सारे डॉक्‍यूमेंट कैरी करने की जरूरत नहीं होगी। जल्दी ही विभिन्न देशों के हवाईअड्डों तथा सीमाओं से यात्री केवल सुरक्षित सिंगल टोकन के जरिये यात्रा कर सकते हैं। एयरलाइन आईटी एंड कम्‍युनिकेशन प्रोवाइडर कंपनी एसआईटीए नई प्रौद्योगिकी ब्लाकचैन प्रौद्योगिकी की संभावना पर गौर कर रही है। इसकी मदद से यह संस्‍था यात्रियों को मोबाइल पर सुरक्षित सिंगल टोकन उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है, जो एक वर्चुअल पासपोर्ट की तरह काम करेगा।

तस्वीरों में देखिए एयर इंडिया का स्पेशल मेन्यू

Air India spl menu

IndiaTV_Paisa_Air_hostesIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_MenIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-india_FooIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_SnaIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_SeaIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_InsIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-india_NamIndiaTV Paisa

सिंगल टोकन सिस्‍टम आसान बनाएगी ट्रैवल

एसआईटीए की इस टेक्‍नोलॉजी के बारे में स्पेन के बार्सिलोना शहर में एयर ट्रांसपोर्ट आईटी समिट में जानकारी दी गयी। यह प्रौद्योगिकी विभिन्न देशों की सीमाओं से यात्रा के लिये यात्रियों के सुरक्षित बायोमेट्रिक सत्यापन की अनुमति उपलब्ध कराता है। इससे यात्रियों को विभिन्न यात्रा दस्तावेज ढोने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उन्हें व्यक्तिगत जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं होगी।

डिजिटल पासपोर्ट के रूप में काम करेगा सिंगल टोकन

एसआईटीए की प्रौद्योगिकी अनुसंधान टीम एसआईटीए लैब इस बात का शोध कर रही है कि कैसे मोबाइल पर सुरक्षित एकल टोकन के रूप में वर्चुअल या डिजिटल पासपोर्ट यात्रियों की यात्रा के दौरान दस्तावेज की जांच से जुड़ी जटिलता, लागत तथा जवाबदेही को समाप्त कर सकता है। एसआईटीए के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जिम पीटर्स ने कहा, हमारा मकसद सुचारू सुरक्षित यात्रा है और हम इसी से जुड़ी तकनीक विकसित करने पर जोर दे रहे हैं।

एयर इंडिया ने स्‍टूडेंट्स के लिए लॉन्‍च किया खास ऑफर

एयर एशिया को भारत में लग सकता है बड़ा झटका

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement