नई दिल्ली। राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए खास पहल ही शुरूआत की है। अब एयर इंडिया युद्ध और शांति के दौर में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों को इकोनॉमी क्लास की टिकट पर मुफ्त में बिजनेस क्लास के सफर का मौका देगी। एयर इंडिया के मुताबिक विमान के उड़ान भरने के दौरान बिजनेस श्रेणी में मुफ्त में उन्नयन करने की सुविधा देगी। इसके तहत विमान में उड़ान भरने के समय सीटें खाली होने पर यह सुविधा दी जाएगी।
इन श्रेणी के जवानों को मिलेगी सुविधा
सशस्त्र बलों के जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करने के क्रम में एयरलाइंस ने यह कदम उठाया है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि परमवीर चक्र, महावीर चक्र,वीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र जैसे सैन्य सम्मानों से सम्मानित सैनिक इस महीने से अपने इकोनॉमी श्रेणी के टिकट का उन्नयन बिजनेस श्रेणी में कर सकेंगे यदि उड़ान भरते समय विमान में बिजनेस श्रेणी की सीटें खाली होंगी। इस सुविधा का फायदा सैनिक एयरलाइन के चेक इन काउंटर पर अपने पहचान पत्र को दिखाकर उठा सकेंगे।
तस्वीरों में देखिए एयर इंडिया का मैन्यू
Air India spl menu
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
छात्रों को भी मिलेगी किराए में छूट
एयर इंडिया ने देश के लाखों स्टूडेंट्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत स्टूडेंट्स को हवाई किराए में भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। एयर इंडिया के मुताबिक स्टूडेंट अपनी स्टडी टूर के लिए इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसमें टिकट की दरें 3500 रुपए से शुरू होती हैं। इस टिकट में सभी खर्च शामिल हैं। एयर इंडिया के मुताबिक छात्रों के लिए 3500 रुपए के शुरुआती विशेष किराए में सभी प्रकार के टैक्स को शामिल किया गया है। लेकिन यह सुविधा उन्हीं छात्रों को मिलेगी जो एकेडमिक टूर पर हैं। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही लागू किया गया है। यह सुविधा कंपनी की घरेलू सेवाओं पर ही उपलब्ध होगी।
ट्रेन टिकट नहीं हुआ कन्फर्म तो एयर इंडिया देगी हवाई यात्रा का मौका
Air India करेगा सेवाओं में विस्तार, दिल्ली से नागपुर और रायपुर के लिए शुरू होंगी सीधी उड़ानें