नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) ने अपने कर्मचारियों पर हमले और उड़ान में देरी की घटनाओं के बाद सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। सोमवार को एयरलाइन ने उपद्रवी यात्रियों से निपटने के लिए नया नियम बनाया है। इसके तहत यात्रियों को 5 लाख से 15 लाख रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। गौरतलब है कि हाल में ही शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ के मारपीट की थी। इसके बाद कंपनी ने ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया है।
कितनी देरी पर कितना जुर्माना
एयर इंडिया ने 5 लाख से 15 लाख रुपए तक जुर्माना लगाने का फैसला किया है। उपद्रवी यात्रियों के कारण 1 घंटे की देरी होती है तो एयरलाइन 5 लाख रुपए जुर्माना वसूलेगी। वहीं दो घंटे की देरी के लिए 10 लाख रुपए तक चुकाना होगा। कंपनी ने कहा कि उड़ान में 2 घंटे से अधिक की देरी होती है तो 15 लाख रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा।
एयर इंडिया ने जारी किए दिशा निर्देश
एयरलाइन ने कहा कि घटना के बाद कोई भी कर्मचारी किसी भी मीडिया के साथ प्रत्यक्ष संपर्क नहीं करेगा। भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धारा के तहत तुरंत एफआईआर या पुलिस शिकायत दर्ज की जाएगी। जब ऐसी घटना होती है तो सबसे पहले एयरपोर्ट मैनेजर, एसएम, आरडी, सीडी या सीएमडी ऑफिस को सूचित करना होगा। इसके अलावा उपद्रवी यात्रियों को संभालने के लिए हवाई अड्डे या सुरक्षा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।