Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली-दुबई की सीधी उड़ान शुरू की

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली-दुबई की सीधी उड़ान शुरू की

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली से खाड़ी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। एयर इंडिया की उड़ान दिल्ली से दुबई के लिए शुरू की गई है।

Surbhi Jain
Published on: May 16, 2016 12:45 IST
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली-दुबई की सीधी उड़ान शुरू की- India TV Paisa
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली-दुबई की सीधी उड़ान शुरू की

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली से खाड़ी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। एयर इंडिया की उड़ान दिल्ली से  दुबई के लिए शुरू की गई है। एयर इंडिया ने पहली उड़ान 15 मई को रवाना की है। साथ ही आज से एयर इंडिया दिल्ली-आबू धाबी की सीधी उड़ान शुरू कर रही है।

माना जा रहा है कि एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय बजट इकाई के दिल्ली में प्रवेश से राष्ट्रीय राजधानी से खाड़ी के आकर्षक मार्ग के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। अन्य विमानन कंपनियों ने इन मार्गों पर अपनी उड़ानों के फेरे बढ़ाए हैं। स्पाइसजेट, इंडिगो तथा जेट एयरवेज की खाड़ी मार्गों पर उड़ानें हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई और आबू धाबी के लिए दैनिक दो सीधी उड़ानों का परिचालन करेगी। इस मार्ग पर नए बोइंग 737-800 विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। इस विमान की क्षमता 189 यात्रियों की है।

इससे पहले एयर इंडिया ने दुनिया का स्टार्टअप हब कहे जाने वाले सिलिकॉन वैली को सीधे दिल्‍ली से जोड़ने का काम किया था। एयर इंडिया ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्‍को के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की थी। यह करने वाली एयर इंडिया पहली एयरलाइन कंपनी बन गई है, जिसने यह सेवा शुरू की है।

यह उड़ान एयरइंडिया की ओर से दिसंबर में शुरू की गई थी।  पहली उड़ान में इस फ्लाइट से कुल 230 यात्रियों ने यात्रा की थी।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया के कामकाज की समीक्षा 16 मई को, एयरबस ने ए320 नियो के विनिर्माण का ठेका एक्युस को

यह भी पढ़ें-एलायंस एयर भोपाल से शुरु करेगी 2 नई उड़ाने, एयर एशिया की कुआलालंपुर-गोवा सेवा सात जून से होगी बंद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement