Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पायलटों के विरोध के आगे झुकी एयर इंडिया, पायलटों को किया भत्तों का भुगतान

पायलटों के विरोध के आगे झुकी एयर इंडिया, पायलटों को किया भत्तों का भुगतान

संकट का सामना कर रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पायलटों के जून माह के उड़ान भत्ते का भुगतान कर दिया है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 22, 2018 20:46 IST
एयर इंडिया 

एयर इंडिया 

नई दिल्ली। संकट का सामना कर रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पायलटों के जून माह के उड़ान भत्ते का भुगतान कर दिया है। काफी देरी के बाद कंपनी ने यह भुगतान किया है। पिछले हफ्ते ही कंपनी के पायलटों ने चेतावनी दी थी कि यदि उनके भत्तों का भुगतान नहीं किया गया तो वह उड़ान परिचालन रोक देंगे।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जून माह के उड़ान भत्ते का भुगतान 20 अगस्त को कर दिया गया है। सूत्रों ने जानकारी दी कि नियमानुसार उड़ान भत्ते का भुगतान दो माह बाद किया जाता है। इस प्रकार जून के भत्तों का भुगतान एक अगस्त को किया जाना चाहिए था।

भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) ने 17 अगस्त को एयर इंडिया के वित्त निदेशक को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि उनके भत्तों का भुगतान तत्काल किया जाना चाहिए। यह संघ कंपनी के एयरबस 320 विमान बेड़े के 700 से अधिक पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि 19 अगस्त को संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केरल के बाढ़ प्रभावितों के व्यापक हित के लिए ‘स्वयंसेवा के आधार पर’ बिना भुगतान उड़ान परिचालन की इच्छा जतायी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement