Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. FlightStats ने एयर इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे खराब विमान सेवा बताया, कंपनी ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल

FlightStats ने एयर इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे खराब विमान सेवा बताया, कंपनी ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल

भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइंस का दर्जा मिला है। खराब एयरलाइंस की सूची में सबसे ऊपर इल-अल एयरलाइंस है।

Manish Mishra
Updated on: January 10, 2017 11:46 IST
FlightStats ने एयर इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे खराब विमान सेवा बताया, कंपनी ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल- India TV Paisa
FlightStats ने एयर इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे खराब विमान सेवा बताया, कंपनी ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। FlightStats ने भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइंस का दर्जा दिया है। खराब एयरलाइंस की सूची में सबसे ऊपर इल-अल एयरलाइंस और दूसरे नंबर पर आइसलैंड एयरलाइंस है, जबकि सबसे बेहतरीन एयरलाइंस नीदरलैंड की KLM चुनी गई है। वहीं एयर इंडिया ने इस रिपोर्ट की विश्‍वसनीयता पर ही सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें : आयकर विभाग का सहकारी बैंकों पर गंभीर आरोप, कहा- नोटबंदी का इस्तेमाल ब्लैकमनी को सफेद करने के लिए किया

एयर इंडिया के प्रवक्‍ता धनंजय कुमार ने कहा

एयर इंडिया के संदर्भ में प्रकाशित FlightStats की रिपोर्ट से हम पूरी तरह असहमत हैं। प्रथम दृष्‍टया ऐसा लगता है कि जानबूझ कर ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। एयर इंडिया इस रिपोर्ट की जांच करेगा।

क्‍या करती है Flightstats

  • FlightStats हर साल सबसे अच्छी और सबसे खराब हवाई यात्रा कराने वाली कंपनियों की सूची जारी करती है।
  • कंपनी के मुताबिक, एयरलाइंस की सूची जारी करने से पहले तकरीबन 500 माध्यमों से आंकड़े इकट्ठा किए जाते हैं।
  • इनमें हवाई यात्रा की समय पाबंदी, हवाई जहाजों की साफ-सफाई, यात्रियों से व्यवहार और उन्हें दी जाने वाली सुविधा के आंकड़े शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बारे में किन अधिकारियों से ली गई सलाह, इस बारे में सूचना नहीं : PMO

FlightStats के उपाध्यक्ष जिम हेत्ज़ेल के अनुसार

यह सूची तैयार करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। इन आंकड़ों को संयुक्त राज्य अमेरिका का परिवहन विभाग भी इस्तेमाल करता है।

समय पर परिचालन की टॉप 10 एयरलाइंस में जेट एयरवेज और इंडिगो

  • एशिया प्रशांत में समय पर परिचालन करने वाली 10 विमानन कंपनियों में घरेलू एयरलाइंस जेट एयरवेज और इंडिगो भी शामिल हैं।
  • सूची में जेट एयरवेज सातवें तथा इंडिगो दसवें स्थान पर है। वैश्विक एयरलाइंस के ओटीपी सर्वे रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है।
  • इस सूची में समय पर परिचालन की दृष्टि से सबसे खराब प्रदर्शन में एयर इंडिया तीसरे नंबर पर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement