Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Air India ने शुरू किया बाय वन फ्लाई टू ऑफर, हर बुकिंग पर मिल रहा है मुफ्त में एक टिकट

Air India ने शुरू किया बाय वन फ्लाई टू ऑफर, हर बुकिंग पर मिल रहा है मुफ्त में एक टिकट

Air India ने बाय वन फ्लाई टू ऑफरशुरू किया, हर बुकिंग पर मिल रहा है मुफ्त में एक टिकट नए ऑफर लॉन्च किया है।

Ankit Tyagi
Updated : February 23, 2017 10:49 IST
Air India ने शुरू किया बाय वन फ्लाई टू ऑफर, हर बुकिंग पर मिल रहा है मुफ्त में एक टिकट
Air India ने शुरू किया बाय वन फ्लाई टू ऑफर, हर बुकिंग पर मिल रहा है मुफ्त में एक टिकट

नई दिल्ली। SpiceJet के बाद Air India ने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए वन फ्लाई टू ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत एयर इंडिया फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास में प्रत्येक बुकिंग पर एक टिकट मुफ्त दे रही है। एक विज्ञप्ति के अनुसार इस पर बुकिंग और यात्रा दोनों 31 मई तक की जा सकती है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना का मकसद इन दो श्रेणियों में यात्रियों की संख्या बढ़ाना है जिनमें सामान्य तौर पर आधी सीटें खाली रहती हैं।

यह भी पढ़े: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या दिसंबर में 24 प्रतिशत बढ़ी, 95.52 लाख लोगों ने की हवाई यात्रा

बाय वन फ्लाई टू है नया ऑफर

  • राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की ‘बाय वन फ्लाई टू’ पेशकश के तहत गैर महानगर मार्गों पर फर्स्ट क्लास और बिजनेस श्रेणी में एक टिकट मुफ्त दे रही है।
  • आपको बता दें कि पिछले दो साल से घरेलू विमानन क्षेत्र 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है और एयरलाइंस रियायती टिकटों के जरिये मांग को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं।

यह भी पढ़े: टैक्‍सपेयर्स को धमकी, चेतावनी और शोकॉज नोटिस नहीं देगा IT विभाग, CBDT ने दिए सख्‍त निर्देश

SpiceJet के साथ कीजिए सिर्फ 777 रुपए में हवाई सफर

  • देश में सस्ता हवाई सफर कराने वाली कंपनी SpiceJet ने यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है।
  • इस नए ऑफर के तहत सिर्फ 777 रुपए (सभी करों सहित) में हवाई सफर कर सकते हैं।
  • एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट के नए विज्ञापन के मुताबिक 777 रुपए से शुरू होने वाली यह सेल 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक चलेगी।
  • यात्री के इस ऑफर के तहत 22 से 25 फरवरी के बीच टिकट बुक करके 9 मार्च से 13 अप्रैल 2017 के बीच यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: EPFO का बड़ा फैसला, अब किसी भी जरूरत के लिए PF विदड्रॉल सिर्फ एक कॉमन फॉर्म से होगा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement