Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मार्च 2020 तक नहीं हो पाएगा Air India, BPCL और Concor का विनिवेश लक्ष्‍य पूरा, प्रक्रिया है जटिल

मार्च 2020 तक नहीं हो पाएगा Air India, BPCL और Concor का विनिवेश लक्ष्‍य पूरा, प्रक्रिया है जटिल

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक विनिवेश के जरिये केवल 17,364 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 02, 2020 12:06 IST
Air India, BPCL, Concor divestments unlikely this fiscal- India TV Paisa

Air India, BPCL, Concor divestments unlikely this fiscal

मुंबई। एअर इंडिया, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) का रणनीतिक विनिवेश चालू वित्त वर्ष में होने की संभावना नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही।

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया आश्चर्यजनक है, जिससे विनिवेश में देरी हो रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने वित्‍त वर्ष 2019-20 में विनिवेश के जरिये 1.05 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।

तीनों बड़ी कंपनियों की विनिवेश प्रक्रिया में देरी होने पर लक्ष्य का क्या होगा, यह पूछने पर अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

सरकार की योजना बीपीसीएल, कॉनकॉर और ऋण बोझ से दबी एयर इंडिया की बिक्री चालू वित्‍त वर्ष में ही करने की है। सरकार ने एयर इंडिया में अपनी पूरी 100 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बेचने की योजना बनाई है। बीपीसीएल में सरकार अपनी 53.29 प्रतिशत और कॉनकॉर में 54.8 प्रतिशत हिस्‍सेदारी में से 30.8 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बेचने की योजना बनाई है।  

सरकार ने चालू वित्‍त वर्ष के दौरान अब तक विनिवेश के जरिये केवल 17,364 करोड़ रुपए का राजस्‍व हासिल किया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि सरकार अपने विनिवेश लक्ष्‍य से 40 से 50 हजार करोड़ रुपए पीछे रह सकती है। विनिवेश लक्ष्‍य से चूकने पर सरकार वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए तय किए अपने राजकोषीय घाटे को 3.3 प्रतिशत पर बनाए रखने से भी चूक सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement