Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बदलाव के साथ वायुसेना में शामिल होंगे 83 तेजस विमान, खरीदारी के लिए HAL को भेजा गया प्रस्ताव

बदलाव के साथ वायुसेना में शामिल होंगे 83 तेजस विमान, खरीदारी के लिए HAL को भेजा गया प्रस्ताव

लड़ाकू विमानों की कमी का सामना कर रही भारतीय वायुसेना ने स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ की खरीद का रास्ता साफ कर दिया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वायुसेना ने 83 तेजस के लिए सरकारी कंपनी HAL को खरीद प्रस्ताव भेजा है।

Edited by: Manish Mishra
Updated : December 21, 2017 9:37 IST
Tejas
Tejas

नई दिल्ली लड़ाकू विमानों की कमी का सामना कर रही भारतीय वायुसेना ने स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ की खरीद का रास्ता साफ कर दिया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वायुसेना ने 83 तेजस के लिए सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को खरीद प्रस्ताव भेजा है। इस खरीद पर 50,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। वायुसेना इससे पहले एचएएल को 40 तेजस विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दे चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 83 लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय में खरीद के लिए निर्णय करने वाली शीर्ष इकाई रक्षा खरीद परिषद ने पिछले साल नवंबर में 83 तेजस मार्क 1-A विमानों की 50,025 करोड़ रुपए की लागत में खरीदने को मंजूरी दी गई थी।

सूत्रों ने बताया कि इस खरीद सौदे पर अंतिम मुहर अगले पांच महीनों में लग सकती है। सूत्रों के अनुसार 83 एलसीए में से 10 का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। एचएएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक टी सुवर्ण राजू ने कहा कि तेजस में वायुसेना ने जो भी बदलाव के लिये सुझाव दिए थे, उनमें से ज्यादातर को पूरा कर लिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement