Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयर एशिया डॉक्टरों से नहीं लेगी बेस फेयर, 50,000 टिकटों की पेशकश

एयर एशिया डॉक्टरों से नहीं लेगी बेस फेयर, 50,000 टिकटों की पेशकश

सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी एयरएशिया इंडिया ने डॉक्टरों के लिए विशेष 50,000 टिकटों की पेशकश की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 01, 2020 22:16 IST
Air Asia
Photo:FILE

Air Asia

मुंबई। सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी एयरएशिया इंडिया ने डॉक्टरों के लिए विशेष 50,000 टिकटों की पेशकश की है। इन टिकटों पर कोई आधार किराया नहीं लिया जाएगा। एयरएशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, ‘‘ हमारे डॉक्टरों और पिछले कुछ महीने में उनके द्वारा किए गए प्रशंसनीय कामों के लिए हम एयरएशिया इंडिया में उनका सम्मान करना चाहते थे। 

देश को स्वस्थ रखने में उन्होंने बिना रुके जो काम किया यह उसके प्रति हमारा आभार है।’’ अपनी इस रेडपास पहल के तहत कंपनी अपने घरेलू उड़ान नेटवर्क के लिए 50,000 टिकटों पर कोई आधार किराया नहीं वसूलेगी। हालांकि हवाईअड्डा शुल्क, अन्य शुल्क और वैधानिक कर इत्यादि का भुगतान करना होगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए डॉक्टरों को अपने संपर्क की जानकारी, यात्रा की जानकारी देनी होगी। वह एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच अपनी पहचान संख्या के साथ यात्रा कर सकेंगे। 

इसके लिए उन्हें 12 जून तक आवेदन करना होगा। इसके अलावा उन्हें हवाईअड्डों पर विशेष सुविधाएं भी दी जाएंगे जैसे कि प्राथमिकता के आधार पर विमान में बैठने की सुविधा इत्यादि।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement