नई दिल्ली। देश में इस साल भी गेहूं और चावल उत्पादन का रिकॉर्ड टूटा है, बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2017-18 के लिए तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक इस साल देश में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक कुल खाद्यान्न उत्पादन 27.95 करोड़ टन होने का अनुमान है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन है, पिछले साल देश में 27.51 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था। कृषि मंत्रालय ने 2017-18 के लिए दूसरे अग्रिम अनुमान में 27.45 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान जारी किया था।
गेहूं की फसल का टूटा रिकॉर्ड
गेहूं की बात करें तो दूसरे अग्रिम अनुमान में उत्पादन 9.71 करोड़ टन अनुमानित था लेकिन अब तीसरे अग्रिम अनुमान में इसे बढ़ाकर 9.86 करोड़ टन कर दिया गया है जो अबतक का सबसे अधिक गेहूं उत्पादन है। पिछले साल देश में 9.85 करोड़ टन गेहूं पैदा हुआ था।
चावल उत्पादन का बना इतिहास
चावल की बात करें तो इस साल 11.15 करोड़ टन चावल पैदा होने का अनुमान लगाया गया है, इससे पहले दूसरे अग्रिम अनुमान में 11.10 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान था, पिछले साल देश में 10.97 करोड़ टन चावल पैदा हुआ था।
दाल उत्पादन जरूरत से ज्यादा
सिर्फ गेहूं और चावल ही नहीं बल्कि इस साल देश में मक्का, चना, मोटे अनाज, उड़द और कुल दलहन का भी रिकॉर्ड उत्पादन अनुमानित है। 2017-18 के लिए कृषि मंत्रालय के तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक इस साल देश में मक्का उत्पादन 2.69 करोड़ टन, चना उत्पादन 1.116 करोड़ टन, मोटे अनाज का उत्पादन 4.487 करोड़ टन, उड़द उत्पादन 32.8 लाख टन और कुल दलहन उत्पादन 2.451 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है। देश में कुल दलहन, चना, उड़द, मक्का और मोटे अनाज का कभी भी इतना ज्यादा उत्पादन नहीं हुआ है। देश में सालभर में करीब 235-240 लाख टन दलहन की जरूरत होती है लेकिन इस साल उत्पादन 245 लाख टन अनुमानित है जो जरूरत से ज्याद है।
तिलहन और कपास उत्पादन का हाल
तिलहन की बात करें तो इस साल कुल तिलहन उत्पादन 306.4 लाख टन अनुमानित है जिसमें 109.3 लाख टन सोयाबीन, 89.4 लाख टन मूंगफली, 80.4 लाख टन सरसों, और 14.9 लाख टन अरंडी का उत्पादन शामिल है। इस साल कपास उत्पादन 348.6 लाख गांठ (170 किलो) और गन्ना उत्पादन 3551 लाख टन अनुमानित है।