नई दिल्ली। पेट्रोल की ही तरह अब जल्द CNG की कीमतों को भी दैनिक आधार पर तय किया जाएगा। दरअसल सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय सिंह ने कहा कि तेल मार्केटिंग कंपनियां दैनिक आधार पर सीएनजी की कीमतों में बदलाव को लेकर तेजी से काम कर रही है। फिलहाल दिल्ली में सीएनजी की कीमत 37.65 रुपए प्रति किलोग्राम और अन्य स्थानों पर 43.15 रुपए प्रति किलोग्राम है। आपको बता दें कि 16 जून से देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम 16 जून से दैनिक आधार पर तय होंगे। ये दाम कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर तय होंगे, जैसा कि दुनिया के ज्यादातर विकसित देशों में होता है। यह भी पढ़े: दिल्ली-NCR में CNG 35 पैसे और PNG 40 पैसे महंगी हुई, लेबर कॉस्ट बढ़ने के बाद लिया फैसला
16 जून से रोजना बदलेंगी पेट्रोल की कीमतें
कंपनियों ने कहा है कि देश भर में 58,000 पेट्रोल पंपों पर 16 जून से पेट्रोल-डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे। इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में घट-बढ़ तथा विदेशी विनियम दर में उतार-चढ़ाव के आधारपर पेट्रोल व डीजल के दाम में 16 जून से दैनिक आधार पर कुछ पैसे का बदलाव होगा। यह भी पढ़े: लॉन्च हुए CNG किट के साथ ऑटोमैटिक स्कूटर, प्रति किलो गैस से तय होगी 130 किमी. की दूरी
हर जगह अलग-अलग होंगे दाम
इस नई व्यवस्था के तहत पेट्रोल-डीजल की कीमत हर शहर व हर पेट्रोल पंप पर अलग हो सकती है, क्योंकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, एचपीसीएल व बीपीसीएल की कीमत तय करने का फॉर्मूला अलग-अलग है। आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि हम गतिशील मूल्यों की ओर बढ़ रहे हैं। फिलहाल कीमतों में बदलाव हर 15वें दिन होता है, लेकिन अब यह लागत के हिसाब से दैनिक आधार पर होगा। यह भी पढ़े: GST से पहले रिटेल कंपनियों ने गारमेंट्स पर शुरू की महासेल, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
एक मई से इन 5 शहरों में शुरू हुआ था पायलेट प्रोजेक्ट
पेट्रोल पंपों को ऐसे पता चलती हैं रोज की कीमतें
इंडियन ऑयल के 26,000 से अधिक डीलर्स को अगले दिन के पेट्रोल-डीजल की कीमतों की जानकारी पूर्व-निर्धारित समय पर दे दी जाती है। 10,000 से ज्यादा पेट्रोल पंप ऑटोमेटेड हैं जहां रात के 12 बजे कीमतें ऑटोमैटिकली बदल जाती हैं। हालांकि, 16 जून से फ्यूल कीमतों में होने वाले रोजाना बदलाव के लिए पेट्रोल पंप डीलर्स को पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। जो पेट्रोल पंप ऑटोमेटेड नहीं हैं उन्हें SMS, ई-मेल, मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के जरिए कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी पहले ही दे दी जाएगी। इसी कीमत के अनुसार, डीलर्स अपने पेट्रोल पंपों पर दाम का निर्धारण करेंगे और इसे ग्राहकों के लिए सार्वजनिक करेंगे। यह भी पढ़े: महंगे पेट्रोल-डीजल से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, बढ़ जाएगा आपकी कार का माइलेज