Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंकों में भीड़ नहीं हो रही है कम, ज्‍यादातर ATM में नहीं हैं पैसे

बैंकों में भीड़ नहीं हो रही है कम, ज्‍यादातर ATM में नहीं हैं पैसे

नोटबंदी की घोषणा के एक महीने बाद भी बैंकों की शाखाओं तथा ATM की कतार कम नहीं हो रही है। लोग अपने वेतन का पैसा पाने के लिए भी घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं।

Manish Mishra
Updated on: December 08, 2016 12:22 IST
#BanOnCurrency : बैंकों में भीड़ नहीं हो रही है कम, ज्‍यादातर ATM में नहीं हैं पैसे- India TV Paisa
#BanOnCurrency : बैंकों में भीड़ नहीं हो रही है कम, ज्‍यादातर ATM में नहीं हैं पैसे

नई दिल्ली। नोटबंदी की घोषणा के करीब एक महीने बाद भी बैंक की शाखाओं तथा ATM के सामने लगने वाली कतारें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। लोग अपने वेतन का पैसा पाने के लिए अब भी घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं कई बैंक कम नकदी होने की वजह से सरकार द्वारा तय सीमा से भी कम रकम ग्राहकों को दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी ऐलान के बाद 8 नवंबर की रात को बिका 15 टन सोना, खर्च हुए 5000 करोड़ रुपए!

बैंकों ने खुद ही तय कर ली है निकासी की सीमा

  • नकदी की कमी से जूझ रहे हैं बैंकों ने निकासी के लिये स्वयं से सीमा लगायी है।
  • इसके तहत कुछ मामलों में ग्राहकों को 2,000 रुपए तक ही निकालने की अनुमति दी जा रही है जबकि रिजर्व बैंक ने प्रति सप्ताह 24,000 रुपए की सीमा तय की हुई है।
  • दूसरी तरफ, रिजर्व बैंक ने बुधवार को ही कहा कि नोटों की पर्याप्‍त आपूर्ति है।
  • बैंक अधिकारियों के अनुसार कुछ बैंक प्रति व्यक्ति केवल 2,000 रुपए दे रहे हैं।
  • जबकि जिनके पास नकदी की उपलब्धता अच्छी है, वे 10,000 रुपए से लेकर 12,000 रुपए तक निकासी की अनुमति दे रहे हैं।
  • साथ ही RBI ने लोगों से नए नोट घर में जमा नहीं करने की सलाह दी।

तस्‍वीरों में देखें Demonetisation के बाद ऐसी जगहों पर भी हो रहा है Paytm जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्‍तेमाल

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा

विभिन्न राशि के नोट बड़ी मात्रा में पहले लोगों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। आपूर्ति लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें : Demonetisation : तीन हफ्ते बाद भी जारी है परेशानियां, दूर-दूर तक नजर नहीं अा रहा कोई लाभ

10-12 दिनों तक रहेगी बैंकों में भीड़

  • बैंक अधिकारियों के अनुसार कुछ कंपनियों में वेतन महीने की 7 तारीख को आता है।
  • ऐसे में शाखाओं में भीड़ है और यह स्थिति अगले 10-12 दिनों तक रहेगी।
  • ATM के संदर्भ में निजी क्षेत्र के एक बैंक अधिकारी ने कहा कि हालांकि 95 प्रतिशत ATM को नये नोटों के हिसाब से दुरूस्त कर दिया गया है लेकिन लाजिस्टिक का मुद्दा बना हुआ है।
  • कई ATM को दिन में एक ही बार भरा जा रहा है और कुछ में पैसे 3 दिन में भरे जा रहे हैं।

एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्‍टर रजनीश कुमार ने कहा कि वेतन और पेंशन को लेकर भीड़ अगले 5-7 दिनों तक बनी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिये बैंक नकद निकासी पर सीमा लगा रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement