Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Direct Money: अब LPG की तरह सीधे बैंक खाते में आएगा केरोसिन का पैसा, एक अप्रैल से शुरू होगी DBT स्‍कीम

Direct Money: अब LPG की तरह सीधे बैंक खाते में आएगा केरोसिन का पैसा, एक अप्रैल से शुरू होगी DBT स्‍कीम

एलपीजी उपभोक्ताओं को सब्सिडी का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में करने की योजना के बाद अब सरकार केरोसिन के लिए डीबीटी स्‍कीम लाने जा रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : January 02, 2016 13:16 IST
Direct Money: अब LPG की तरह सीधे बैंक खाते में आएगा केरोसिन का पैसा, एक अप्रैल से शुरू होगी DBT स्‍कीम
Direct Money: अब LPG की तरह सीधे बैंक खाते में आएगा केरोसिन का पैसा, एक अप्रैल से शुरू होगी DBT स्‍कीम

नयी दिल्ली। एलपीजी उपभोक्ताओं को सब्सिडी का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में करने की योजना के बाद अब सरकार केरोसिन (मिट्टी का तेल) के लिए डीबीटी(डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर) स्‍कीम लाने जा रही है। इस योजना की शुरुआत एक अप्रैल से की जाएगी। इस योजना के तहत उपभोक्ता मिट्टी के तेल की खरीद बाजार मूल्य पर करेंगे और इसकी सब्सिडी का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जाएगा।

राशन की दर के हिसाब से मिलेगा भुगतान

उपभोक्ताओं को किया जाने वाला नकद सब्सिडी भुगतान मौजूदा राशन प्रणाली के मूल्य 12 रुपए और बाजार कीमत 43 रुपए लीटर के अंतर के बराबर होगा। इस कदम  से केरोसिन के लिए सब्सिडी में कटौती करने में मदद मिलेगी, जो 2014-15 में करीब 24,799 करोड़ रपये रही।  एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कई राज्य सरकारें केरोसिन के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना को चुने गए जिलों में लागू करने के लिए आगे आई हैं।

पायलट प्रोजेक्‍ट की शुरुआत 1 अप्रैल से

यह योजना एक अप्रैल से छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में, हरियाणा के पानीपत और पंचकूला, हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन और उना और झारखंड के छतरा, गिरिडीह, पूर्व सिंहभूम, हजारीबाग, जमात्रा तथा खूंटी में शुरू की जाएगी। इसके अलावा यह योजना मध्य प्रदेश के होशंगाबाद, हर्दा, खंडवा तथा बरहनपुर, महाराष्ट्र के अमरावती व लातूर, पंजाब के तरन तारन, पठानकोट और मोहाली तथा राजस्थान के झुंझूनू तथा कोटा में भी शुरू की जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement