Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हाइवे पर शराबबंदी से राज्यों और होटल इंडस्ट्रीज को लगेगी 65 हजार करोड़ की चपत, 10 लाख लोगों की नौकरी खतरे में

हाइवे पर शराबबंदी से राज्यों और होटल इंडस्ट्रीज को लगेगी 65 हजार करोड़ की चपत, 10 लाख लोगों की नौकरी खतरे में

SC ने नेशनल, स्टेट हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराबबंदी आदेश के बाद माना जा रहा है कि राज्यों और होटल इंडस्ट्रीज को लगेगी 65 हजार करोड़ की चपत

Ankit Tyagi
Updated on: April 03, 2017 11:50 IST
हाइवे पर शराबबंदी से राज्यों और होटल इंडस्ट्रीज को लगेगी 65 हजार करोड़ की चपत, 10 लाख लोगों की नौकरी खतरे में- India TV Paisa
हाइवे पर शराबबंदी से राज्यों और होटल इंडस्ट्रीज को लगेगी 65 हजार करोड़ की चपत, 10 लाख लोगों की नौकरी खतरे में

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल व स्टेट हाईवे के 500 मीटर के दायरे में शराबबंदी आदेश के बाद माना जा रहा है कि राज्यों को 50 हजार करोड़ रुपए की आय का नुकसान होने की आशंका है। साथ ही,  होटल इंडस्ट्री को 10-15 हजार करोड़ रुपए का बड़ा झटका लग सकता  है। बिजनेस न्यूज पेपर इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 10 लोगों का रोजगार छिनने की आशंका है।

यह भी पढ़े: सावधान! शराब पीकर गाड़ी चलाने पर देना होगा 10 हजार का जुर्माना, कैबिनेट ने दी नए मोटर व्हीकल एक्ट को मंजूरी

क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश

  • सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल और स्टेट हाइवे के 500 मीटर के दायरे में आने वाली शराब दुकानों को 1 अप्रैल से बंद करने का आदेश दिया है। इसमें होटल और रेस्तरां भी शामिल हैं।

क्यों SC ने लिया ये फैसला

  • शराब पीने की वजह से होने वाले सड़क हादसों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला किया था। SC का मानना है कि इससे ऐसे हादसों में कमी आएगी। दरअसल, भारत में सड़क हादसों में दुनिया में सबसे अधिक जानें जाती हैं।

राज्यों को होगा 50 हजार करोड़ का नुकसान

  • नेशनल रेस्तरां असोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के प्रेजिडेंट रियाज अमलानी ने ईटी को बताया कि इस फैसले से राज्यों को 50 हजार करोड़ रुपए का बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि, ये शुरुआती अनुमान हैं और हम इसके असर का सटीक अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। एनआरएआई एक लॉबी ग्रुप है, जो देश भर में रेस्तरां और पब्स का प्रतिनिधित्व करती है।

किस राज्य को कितनी होती है शराब की बिक्री से आय

राज्य शराब से आय
तमिलनाडु 29,672 करोड़ रुपए
हरियाणा 19,703 करोड़ रुपए
महाराष्ट्र 18,000 करोड़ रुपए
कर्नाटक 15,332 करोड़ रुपए
उत्तर प्रदेश 14,083 करोड़ रुपए
आंध्र प्रदेश 12,739 करोड़ रुपए
तेलंगाना 12,144 करोड़ रुपए
मध्य प्रदेश 7,926 करोड़ रुपए
राजस्थान 5,585 करोड़ रुपए
पंजाब 5,000 करोड़ रुपए

नोट: ये सभी आंकड़े वित्त वर्ष 2015-16 के है और राज्यों के एक्साइज डिपार्टमेंट से लिए गए है…

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, राष्‍ट्रीय राजमार्गों और स्‍टेट हाईवे से 500 मीटर तक नहीं होंगी शराब की दुकानें

10 लाख लोगों की नौकरी खतरें में

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि

इससे 10 गुना अधिक रोजगार इस बैन की वजह से जा सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, टूरिज्म से रोजगार के मौके बनते हैं। इसे खत्म क्यों करना? सुप्रीम कोर्ट के हाइवे पर शराब बंदी के फैसले से 10 लाख लोगों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ सकती है।

इंडस्ट्रीज के आंकड़ों पर एक नजर

  • फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के पहले 9 महीनों में भारत में शराब की बिक्री 0.4 फीसदी बढ़ी। 2001 के बाद देश में शराब की बिक्री तेजी से बढ़ रही थी। पहली बार ग्रोथ इतनी कम हुई है। 2011 तक के 10 साल में इसकी बिक्री में 12 पर्सेंट सीएजीआर से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement