Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Google की नौकरी छोड़ बन गए किसान, अब सालाना कमाते हैं 17 करोड़ रुपए

Google की नौकरी छोड़ बन गए किसान, अब सालाना कमाते हैं 17 करोड़ रुपए

Google में नौकरी करने वाले आंध्रप्रदेश के नगा कटारू का जब नौकरी में मन नहीं लगा तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ा दिए।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 11, 2016 14:20 IST
Google की नौकरी छोड़ बन गए किसान, अब सालाना कमाते हैं 17 करोड़ रुपए
Google की नौकरी छोड़ बन गए किसान, अब सालाना कमाते हैं 17 करोड़ रुपए

कैलीफोर्निया: गूगल (Google) में नौकरी करने वाले आंध्रप्रदेश के नगा कटारू का जब नौकरी में मन नहीं लगा तो उन्होंने गूगल को अलविदा कह दिया और इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ा दिए। फिल्म इंडस्ट्री में जब उन्हें बचपन में गांव में बिताए दिन याद आए तो फिर से एक नया आइडिया उनके दिमाग में आया और वो कैलीफोर्निया में बादाम व खुबानी की खेती करने लगे। इस खेती के बलबूते कटारू आज सालाना 16 से 17 करोड़ रुपए कमा रहे हैं।


कटारू के आइडिया से गूगल ने लॉन्च किया गूगल अलर्ट:

जब नागा कटारू ने अपने गूगल अलर्ट का आइडिया सीनियर्स को बताया था तो उसे उन्होंने ठुकरा दिया था। लेकिन कटारू को खुद पर विश्वास था और वो अपना आइडिया गूगल संस्थापकों (सर्गेई ब्रिन व लैरी पेज के पास) के पास लेकर गए जिन्हें न सिर्फ यह आइडिया पसंद आया बल्कि साल 2003 में गूगल अलर्ट लॉन्च भी किया गया। आपको बता दें कि ‘गूगल अलर्ट’ के लिए कटारू के नाम तीन पेटेंट भी दर्ज हैं।

तस्वीरों में देखिए गूगल का ऑफिस

Google office

indiatvpaisagoogle (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisagoogle (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisagoogle (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisagoogle (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisagoogle (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisagoogle (3)IndiaTV Paisa

गूगल की नौकरी में नहीं लगा मन तो बन गए किसान:
गूगल में नौकरी करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कटारू का गूगल की नौकरी में मन नहीं लगा। यहां की अच्छी नौकरी छोड़ वो फिल्म इंडस्ट्री की तरफ बढ़ गए। कुछ नया करने की चाहत में कटारू इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ डाक्यूमेंट्री, इम्प्रोव थियेटर और लघु फिल्मों में काम करने लगे, इसी काम के बीच उन्हें गांव की याद आने लगी। उनका बचपन आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गंपालागुडम गांव में बीता है। अचानक उनके दिमाग में खेती करने का एक नया आइडिया आया। उन्होंने कैलिफोर्निया में ही 320 एकड़ का फार्म खरीदा और खेती शुरू कर दी। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे कटारू आज बादाम व खुबानी की खेती कर सालाना 16-17 करोड़ रुपए कमा रहे हैं।

दिमाग के एक हिस्से का ही इस्तेमाल कर पाए कटारू:
कटारू का दावा है कि वो अभी तक अपने दिमाग के सिर्फ एक ही हिस्से का इस्तेमाल कर पाए हैं और अब वो अपने दिमाग के दूसरे हिस्से का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तकनीक से प्रेम करने वाले कटारू हमेशा से कुछ नया करने की तमन्ना रखते थे। आज वो कैलीफोर्निया में बादाम की खेती कर रहे हैं और कैलिफोर्निया के बादाम पूरी दुनिया में मशहूर हैं।

यह भी पढ़ें- IndiGo है काम करने के लिहाज से भारत की सबसे अच्छी कंपनी

यह भी पढ़ें- गूगल अपने कैमरा एप पर देगा इमेज सर्च की सुविधा!

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement