नई दिल्ली। अगर आप वस्तु एवं सेवा कर (GST) से पहले चल रही सेल (SALE) का फायदा नहीं उठा पाए तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आगे भी सेल जारी रहने की उम्मीद है। दरअसल बिग बाजार 30 जून की आधी रात से 22 प्रतिशत तक की छूट के साथ सेल शुरू करने जा रहा है।फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने अग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि 1 जुलाई तो सिर्फ शुरुआत है। आगे चलकर रोजमर्रा की जरुरतों में काम आने वाले प्रोडक्ट्स के दाम घट जाएंगे। यह भी पढ़े: SpiceJet की मानसून मेगा सेल शुरू, सिर्फ 699 रुपए में कीजिए हवाई सफर
फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने कहा
एफएमसीजी कंपनियां मन बदलने को तैयार नहीं दिख रहीं और उनका कहना है कि वो वेट ऐंड वॉच पॉलिसी अपनाएंगे। हमारे ऑफर्स एक कोशिश है 1 जुलाई के बाद उन्हें (एफएमसीजी कंपनियों को) दाम कम करने को मजबूर करने की।
जारी है प्री-जीएसटी सेल
प्री-जीएसटी सेल में नई टीवी खरीदने वाले मुंबई के रितेश मेहता कहते है कि, अगर आपको 1 लाख रुपए का टीवी 60 हजार रुपए से भी कम में मिल जाता है तो आप खुद को रोक नहीं पाते और अपने दोस्तों को भी इसकी जानकारी देते हैं। शॉपिंग का यह बेस्ट टाइम है। इन्फिनिटी रिटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कहते है कि कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड ड्युरेबल्स के ज्यादातर ऑफलाइन रिटेलर छह महीने से ज्यादा पुराने स्टॉक्स खाली करने पर तुले हैं क्योंकि उन्हें इन पर जीएसटी के बाद पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा।यह भी पढ़ें : 30 जून को लॉन्च होगी DDA की नई हाउसिंग स्कीम, दिल्ली में 12 हजार से ज्यादा फ्लैट्स की होगी बिक्री