Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार की उछाल में निवेशक हुए मालामाल, मार्च में बढ़ी 8.91 लाख करोड़ रुपए की पूंजी

शेयर बाजार की उछाल में निवेशक हुए मालामाल, मार्च में बढ़ी 8.91 लाख करोड़ रुपए की पूंजी

बजट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी के चलते प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मार्च के महीने में 10 प्रतिशत से अधिक चढ़ा। बाजार पूंजीकरण में कुल 8.91 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ

Surbhi Jain
Published on: April 05, 2016 18:13 IST
शेयर बाजार की उछाल में निवेशक हुए मालामाल, मार्च में बढ़ी 8.91 लाख करोड़ रुपए की पूंजी- India TV Paisa
शेयर बाजार की उछाल में निवेशक हुए मालामाल, मार्च में बढ़ी 8.91 लाख करोड़ रुपए की पूंजी

नई दिल्ली। बजट के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बजट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी के चलते प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मार्च के महीने में 10 प्रतिशत से अधिक चढा। इस तेजी में बाजार पूंजीकरण में कुल 8.91 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स में मार्च के महीने में 2,339.86 अंक का उछाल देखा गया। जो प्रतिशत के लिहाज से 10.17 प्रतिशत हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 10.75 प्रतिशत या 751.35 अंक मजबूत हुआ। बीते चार साल में यह सबसे बड़ा मासिक लाभ रहा।

इक्विटी बाजार में सकारात्मक रुख के चलते निवेशकों की संपत्ति 8.91 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 94.75 लाख करोड़ रुपये हो गई। अशिका स्टाक ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट (इक्विटी रिसर्च) पारस बोथरा ने कहा, बजट के बाद घरेलू बाजारों में तेजी को हर कोई अच्छे आम बजट 2016-17 की पुष्टि के रूप में ले रहा है। विदेशी निवेशकों ने मार्च महीने में भारी इक्विटी बाजर में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक (लगभग तीन अरब डालर) का निवेश किया।

क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा से बाजार हुआ निराश

रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा से निराश शेयर बाजार आज (मंगवार 05-04-2016) भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 516.06 अंक लुढ़ककर 24,883.59 के स्तर पर और एनएसई निफ्टी 155.60 अंक की गिरावट के साथ 7,603.20 के स्तर पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजने ने आज हुई तिमाही मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटा दिया, जो बाजार की उम्मीद से कम था। इसके बाद बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। बाजार में आई यह गिरावट बीते 13 हफ्तों की सबसे बड़ी गिरावट थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement