Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अफगानिस्तान ने भारतीय कारोबारियों को कृषि क्षेत्र में निवेश का आमंत्रण दिया

अफगानिस्तान ने भारतीय कारोबारियों को कृषि क्षेत्र में निवेश का आमंत्रण दिया

अफगानिस्तान ने आज भारतीय काराबारियों को उसके कृषि क्षेत्र में निवेश का न्यौता दिया।

Abhishek Shrivastava
Published : July 19, 2016 19:18 IST
अफगानिस्तान ने दिया भारतीय कारोबारियों को आमंत्रण, कृषि क्षेत्र में निवेश कर उठाएं फायदा
अफगानिस्तान ने दिया भारतीय कारोबारियों को आमंत्रण, कृषि क्षेत्र में निवेश कर उठाएं फायदा

नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने भारतीय काराबारियों को उसके कृषि क्षेत्र में निवेश का न्यौता दिया। उसने कृषि उत्पादों के विनिर्माण, प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन में बेहतर पेशकश देने की बात भी कही। अफगानिस्तान के कृषि, सिंचाई और पशुपालन उप मंत्री अब्दुल कदीर जवाद ने कहा कि देश का कृषि उत्पादन एवं निर्यात बढ़ रहा है। वे यहां दो दिनों की मेड इन अफगानिस्तान प्रदर्शनी के मौके पर आयोजित एक कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

जवाद ने कहा, अफगानी वस्तुओं के लिए निर्यात बाजार का विस्तार और व्यापार रिश्तों को पुर्नस्‍थपित करना अफगानिस्तान में रोजगार निर्माण, पूंजी प्रवाह और संपूर्ण स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को अफगानिस्तान आधिकारिक रूप से विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का 164वां सदस्य देश बन जाएगा। उनकी सरकार डब्ल्यूटीओ के नियमों के मुताबिक कृषि उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान उसके कृषि से जुड़े विनिर्माण एवं प्रसंस्करण, पैकेजिंग, कारोबार एवं विपणन में निवेश की उम्मीद रखता है।

जवाद ने कहा कि 2014-15 में उसके और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार 68.4 करोड़ डॉलर रहा था, जिसके और बढ़ने की उम्मीद है। जवाद ने कहा वे भारत को मेवा, फल और कालीन निर्यात करते हैं और देश में कृषि निर्यात इस साल 10 फीसदी बढ़ेगा। इसी कार्यक्रम में विदेश मामलों के मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) अमर सिन्हा ने भारतीय कारोबारियों से अफगानिस्तान में सुरक्षा चिंताओ को दरकिनार कर निवेश करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- कृषि मंत्रालय ने बैंकों से कहा किसानों को समय पर दे कर्ज, मंजूरी प्रक्रिया को बनाया आसान

यह भी पढ़ें- किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए खेती के मशीनीकरण पर जोर, घटेगी लागत और बढ़ेगा उत्पादन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail