Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एडवाइजरीमंडीडॉटकॉम ने प्रो एडवाइजरी चैम्पियनशिप का किया आयोजन, दिग्गजों को किया सम्‍मानित

एडवाइजरीमंडीडॉटकॉम ने प्रो एडवाइजरी चैम्पियनशिप का किया आयोजन, दिग्गजों को किया सम्‍मानित

स्टॉक मार्केट से जुड़े लोगों को सलाह देने वाले एक्सक्लूसिव पोर्टल एडवाइजरीमंडीडॉटकॉम ने ‘प्रो एडवाइजरी चैम्पियनशिप (PAC) सेशन-1‘ का आयोजन किया।

Manish Mishra
Updated on: April 02, 2017 19:13 IST
एडवाइजरीमंडीडॉटकॉम ने प्रो एडवाइजरी चैम्पियनशिप का किया आयोजन, दिग्गजों को किया सम्‍मानित- India TV Paisa
एडवाइजरीमंडीडॉटकॉम ने प्रो एडवाइजरी चैम्पियनशिप का किया आयोजन, दिग्गजों को किया सम्‍मानित

गुरुग्राम। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोगों को सलाह देने वाले एक्सक्लूसिव पोर्टल एडवाइजरीमंडीडॉटकॉम ने ‘प्रो एडवाइजरी चैम्पियनशिप (PAC) सेशन-1‘ का आयोजन किया। देश की फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनने के उद्देश्य से और देश की आर्थिक ताकत मजबूत करने में मदद करने के लिए प्रो एडवाइजरी चैम्पियनशिप एक ऐसा फोरम है जो स्टॉक मार्केट एडवाइजर्स के फायदे के लिए बनाया गया है।

इस आयोजन में स्टॉक मार्केट की प्रमुख एडवाइजरी बॉडीज/कंपनियों और शेयर मार्केट के दिग्गज जानकारों ने भाग लिया। भाग लेने वाली प्रमुख एडवाइजरी कंपनियों में एंजेल ब्रोकिंग, ACE इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी, एडवाइजरी स्ट्रीट, निर्मल बंग, एसएमसी ग्लोबल, मनसुख सिक्योरिटी, रेलीगेयर, ट्रस्ट लाइन, बोनांजा सिक्योरिटी और कई अन्य शामिल थीं।

इस मौके पर भारतीय अर्थव्यवस्था और उसकी ग्रोथ पर विशेषज्ञों की परिचर्चा का आयोजन भी किया गया।

इनमें जिन फर्मों और प्रोफेशनल्‍स को पुरस्‍कृत किया गया उनके नाम इस प्रकार हैं :

एडवाइजरीमंडीडॉटकॉम के सीईओे और संस्थापक कौशलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि,

हम प्रो-एडवाइजरी चैम्पियनशिप सेशन-1 की शानदार शुरुआत करते हुए बेहद खुश हैं। यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जो स्थानीय या वैश्विक स्तर पर पहले नहीं देखा गया। आने वाले वर्षों में इस प्लेटफॉर्म को अमेरिका और यूरोप के वित्तीय बाजारों तक फैलाने का हमारा लक्ष्य है। स्टॉक एडवाजरी के लिए इससे बेहतर माहौल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement