Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एडवांस्ड एंजाइम का IPO 1.27 गुना स‍ब्‍सक्राइब्‍ड, एलएंडटी इंफोटेक की बाजार में फीकी शुरुआत

एडवांस्ड एंजाइम का IPO 1.27 गुना स‍ब्‍सक्राइब्‍ड, एलएंडटी इंफोटेक की बाजार में फीकी शुरुआत

एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलाजी के IPO को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल है। इस दौरान IPO को गुरुवार सुबह के कारोबार तक 1.27 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन प्राप्त हुआ है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : July 21, 2016 12:45 IST
एडवांस्ड एंजाइम का IPO 1.27 गुना स‍ब्‍सक्राइब्‍ड, एलएंडटी इंफोटेक की बाजार में फीकी शुरुआत
एडवांस्ड एंजाइम का IPO 1.27 गुना स‍ब्‍सक्राइब्‍ड, एलएंडटी इंफोटेक की बाजार में फीकी शुरुआत

मुंबई। देश के शेयर बाजार में एंट्री लेने को तैयार एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलाजीज के IPO को अभी तक अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल है। आज पेशकश का दूसरा दिन है और इस दौरान IPO को गुरुवार सुबह के कारोबार तक 1.27 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन प्राप्त हुआ है। वहीं दूसरी ओर एलएंडटी इंफोटेक के शेयर की बाजार में फीकी शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर लिस्‍ट होते ही 6 फीसदी लुढ़क गया।

Affection: इंडियन इन्‍वेस्‍टर्स का प्‍यार IT सेक्‍टर के लिए अभी भी बरकरार, दोगुना रिटर्न पाकर हो रहे हैं मालामाल

एडवांस्‍ड एंजाइम को जोरदार रिस्‍पॉन्‍स

एनएसई में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 411.5 करोड़ रुपए के IPO के संबंध में 41,13,648 शेयर के लिए बोली प्राप्त हुई जबकि पेशकश का आकार 32,34,059 शेयर का था। एडवांस्ड एंजाइम टेक ने 15 एंकर निवेशकों से करीब 123 करोड़ रुपए जुटाए। IPO का मूल्य दायरा 880-896 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है जो कल बंद होगा। एडवांस्ड एंजाइम देश की सबसे बड़ी एंजाइम कंपनी है।

ICICI पू्रडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने IPO के लिए दस्तावेज जमा किए

एलएंडटी इन्फोटेक की नरम शुरआत

एलएंडटी इन्फोटेक की शेयर बाजार में शुरआत नरम रही और 710 रुपए के पेशकश मूल्य के मुकाबले छह प्रतिशत से अधिक गिरा। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर पेशकश मूल्य के मुकाबले 6.11 प्रतिशत गिरकर 666.60 पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 2.23 प्रतिशत के नुकसान के साथ 694.15 पर चल रहा था। एनएसई में भी शेयर छह प्रतिशत गिरकर 667 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का मौजूदा बाजार मूल्यांकन 11,799 करोड़ रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement