Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आदित्य बिड़ला नूवो का शुद्ध लाभ 52% घटा, करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ 217.56 करोड़ रुपए

आदित्य बिड़ला नूवो का शुद्ध लाभ 52% घटा, करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ 217.56 करोड़ रुपए

विविध कारोबार से जुड़ी आदित्य बिड़ला नूवो का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 52.34 प्रतिशत घटकर 130.33 करोड़ रुपए रहा।

Abhishek Shrivastava
Published : May 18, 2017 18:41 IST
Q4 Results: आदित्य बिड़ला नूवो का शुद्ध लाभ 52% घटा, करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ 217.56 करोड़ रुपए
Q4 Results: आदित्य बिड़ला नूवो का शुद्ध लाभ 52% घटा, करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ 217.56 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। विविध कारोबार से जुड़ी आदित्य बिड़ला नूवो का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 52.34 प्रतिशत घटकर 130.33 करोड़ रुपए रहा। लागत बढ़ने तथा सहयोगियों के साथ संयुक्त उद्यम कंपनियों को नुकसान से समूह का लाभ घटा है।

आदित्य बिड़ला नूवो ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में 273.50 करोड़ रुपए था। समूह की कुल आय 2016-17 की चौथी तिमाही में 16.93 प्रतिशत बढ़कर 4,129.30 करोड़ रुपए रही, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 3,531 करोड़ रुपए था। यह भी पढ़े: पेट्रोल पंप पर जल्‍द बिकेंगे सस्‍ते LED बल्ब, ट्यूबलाइट और सीलिंग फैन, EESL ने किया अनुबंध

पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 41.61 प्रतिशत घटकर 957.62 करोड़ रुपए रहा, जो 2015-16 में 1,640.08 करोड़ रुपए था। कंपनी ने कहा कि आइडिया सेल्यूलर में अपनी हिस्सेदारी घटाए जाने से पूरे वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ पर 727 करोड़ रुपए का प्रभाव पड़ा।

करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ 217.56 करोड़ रुपए

निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57.6 प्रतिशत बढ़कर 217.56 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 138 करोड़ रुपए था।

बैंक ने बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 1,665.23 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,536.30 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 6.75 प्रतिशत बढ़कर 605.98 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 567.63 करोड़ रुपए था।

कैनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइन के शुद्ध लाभ में 12 फीसदी की गिरावट 

कैनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इश्योरेंस ने पिछले वित्त वर्ष में 12 फीसदी गिरावट के साथ 111 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। कैनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ के प्रमुख कार्यकारी अनुज माथुर ने कहा, हम प्रौद्योगिकी और उत्पाद विकास में निवेश कर रहे हैं ताकि दीर्घकालिक सोच पूरी हो सके।

कंपनी की प्रीमियम आय 2015-16 के 442 करोड़ रुपए से 39 फीसदी बढ़कर 2016-17 में 613 करोड़ रुपए हो गई। उसने कहा कि यह वितरक बैंकों के ग्राहक आधार में एक फीसदी के विस्तार तथा 200 तक 10 लाख ग्राहक बनाने की कंपनी के विजन की दिशा में एक कदम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement