नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज पीएम केयर्स फंड में मदद करने वाले सभी लोगों के योगदान को सराहा और उन्हे धन्यवाद दिया है। उन्होने कहा कि कोरोना से लड़ाई में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी। जो भी मदद मिल रही है वो भारतीयों के जीवन पर सकरात्मक असर छोड़ेगी। वहीं प्रधानमंत्री ने आदित्य विड़ला ग्रुप को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया है।
आदित्य विड़ला ग्रुप ने कोरोना से लड़ाई में 500 करोड़ रुपये के योगदान का ऐलान किया है। इसमें से 400 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए जाएंगे। वहीं फिक्की आदित्य विड़ला सीएसआर सेंटर को 50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही कंपनी ने 50 करोड़ रुपये 10 लाख एन 95 मास्क, 2.8 लाख पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट और वेटिलेटर उपलब्ध कराने के लिए दिए गए हैंँ।
ग्रुप बीएमसी के साथ मिलकर मुंबई में 100 बिस्तरों वाली फैसिलिटी भी तैयार कर रहा है। वहीं उज्जैन, पुणे, हजारीबाग, रायगढ़ शोलापुर में कोरोना मरीजों के लिए कुल 200 बिस्तर की सुविधा दे रहा है। कंपनी के मुताबिक वो टेक्सटाइल मिनिस्ट्री के सहयोग से 10 लाख ट्रिपल लेयर सर्जिकल मास्क औऱ 1 लाख कवरऑल गारमेंट्स का उत्पादन शुरू कर चुकी है।