Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ADB ने घटाया भारत की अनुमानित ग्रोथ रेट, 7.4 फीसदी की जगह किया 7 फीसदी

ADB ने घटाया भारत की अनुमानित ग्रोथ रेट, 7.4 फीसदी की जगह किया 7 फीसदी

चालू वित्‍त वर्ष के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत की ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। पहले उसने यह आंकड़ा 7.4 फीसदी का दिया था।

Manish Mishra
Updated : September 26, 2017 13:42 IST
ADB ने घटाया भारत की अनुमानित ग्रोथ रेट, 7.4 फीसदी की जगह किया 7 फीसदी
ADB ने घटाया भारत की अनुमानित ग्रोथ रेट, 7.4 फीसदी की जगह किया 7 फीसदी

नई दिल्ली। चालू वित्‍त वर्ष के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत की ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। पहले उसने यह आंकड़ा 7.4 फीसदी का दिया था। अगले वित्‍त वर्ष के लिए भी अनुमानित ग्रोथ रेट का आंकड़ा घटाया गया है। ADB ने अपनी एशियाई विकास परिदृश्य 2017 की हालिया रिपोर्ट में कहा है कि वित्‍त वर्ष 2017-18 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ रेट घटकर 7 फीसदी रहने का अनुमान है। यह अप्रैल के अनुमान से 0.4 फीसदी कम है। वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए यह अनुमानित आंकड़ा 7.6 फीसदी से घटाकर 7.4 फीसदी किया गया है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल, डीजल और बिगाड़ सकते हैं आपका बजट, महंगे क्रूड ऑयल और रुपए की कमजोरी ने बिगाड़ा खेल

हालांकि इस बहुपक्षीय बैंक ने कहा कि यद्यपि नोटबंदी और नई GST व्यवस्था को लागू करने से भारत में उपभोक्ता व्यय एवं कारोबारी निवेश पर असर पड़ा है लेकिन इसके बावजूद भारत की स्थिति मजबूत बनी रहेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये लघुअवधि के व्यवधान हैं और उम्मीद की जाती है कि मध्यम अवधि में इन पहलों से वृद्धि लाभांश अर्जित होगा।

ADB की नवीनतम रिपोर्ट में विकासशील एशिया में वृद्धि की आशा को बरकरार रखा गया है जो कि वैश्विक व्यापार में सुधार, बड़ी औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओं में तेज विस्तार और चीन की संभावनाओं के बेहतर होने का परिणाम है।

यह भी पढ़ें : मारुति की WagonR ने रचा इतिहास, Alto और Maruti 800 के बाद 20 लाख की बिक्री पार करने वाली तीसरी कार

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सभी बातें मिलकर पुराने अनुमानों से आगे जाकर 2017 और 2018 में विकासशील एशिया में वृद्धि को आगे बढ़ाएंगे।

बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री यासुयुकी सवाडा ने बताया कि,

विकासशील एशिया के लिए वृद्धि परिदृश्य अच्छा दिख रहा है जिसका मुख्य कारण वैश्विक व्यापार का पटरी पर लौटना एवं चीन में फिर मजबूती दिखना है।

उन्होंने कहा, विकासशील एशियाई देशों को उत्पादकता बढ़ाने वाले सुधारों को लागू करने के लिए इन लघु अवधि आर्थिक परिदृश्यों का लाभ उठाना चाहिए। सबसे ज्यादा जरुरत वाले बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश करना चाहिए और अपनी दीर्घावधि वृद्धि क्षमताओं को बढ़ाने में मदद के लिए वृहद आर्थिक प्रबंधन का रखरखाव करना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement