नई दिल्ली। अडानी पावर का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64 फीसदी उछल कर 1,173.39 रुपए पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में उसे 715.05 का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के जारी वित्तीय परिणामों के अनुसार आलोच्य अवधि में उसकी आय एक साल पहले के 4829.96 करोड़ रुपए की तुलना में इस बार मार्च की तिमाही में 7456.36 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च (2015-16) की पूरी अवधि में कंपनी ने 488.48 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में इसे 815.63 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 19791.44 करड़ रुपए से बढ़ कर 25433.35 करोड़ रुपए हो गई।
यह भी पढ़ें- गौतम अडानी का बेटा संभालेगा अडानी पोर्ट्स व सेज की जिम्मेदारी, बनेगा सीईओ
अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 38 फीसदी बढ़ा
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 38 फीसदी बढ़कर 914.06 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने 2014-15 वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 660.73 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आय बढ़कर 1947.20 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि समूचे वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ 24 फीसदी बढ़कर 2867.36 करोड़ रुपए हो गया। वहीं उसकी कुल परिचालन आय 7,255.73 करोड़ रुपए रही।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में अडाणी की परियोजना के लिए खनन पट्टा मंजूर