Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडानी समूह का ऋण देश के किसानों के ऋण के बराबर है: जदयू

अडानी समूह का ऋण देश के किसानों के ऋण के बराबर है: जदयू

जनता दल (युनाइटेड) के नेता पवन कुमार वर्मा ने गुरुवार को राज्यसभा में कॉरपोरेट ऋण का मामला उठाते हुए कहा कि अडानी समूह पर कुल 72,000 करोड़ रुपये बकाया है।

Abhishek Shrivastava
Published on: May 05, 2016 19:53 IST
अडानी समूह पर  है 72,000 करोड़ रुपए का कर्ज, यह देश के किसानों के कुल ऋण के है बराबर: जदयू- India TV Paisa
अडानी समूह पर है 72,000 करोड़ रुपए का कर्ज, यह देश के किसानों के कुल ऋण के है बराबर: जदयू

नई दिल्ली| जनता दल (युनाइटेड) के नेता पवन कुमार वर्मा ने गुरुवार को राज्यसभा में कॉरपोरेट ऋण का मामला उठाते हुए कहा कि अडानी समूह पर कुल 72,000 करोड़ रुपये बकाया है, जो भारत के किसानों के कुल कर्ज के बराबर है। वर्मा ने शून्यकाल के दौरान कहा कि  कंपनियों पर लगभग 5,00,000 करोड़ रुपए ऋण बकाया है और इसमें से 1.4 लाख करोड़ रुपए केवल पांच कंपनियों पर बकाया है, जिसमें लैंको, जीवीके, सुजलॉन एनर्जी, हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी और अडानी समूह की अडानी पावर समेत कुछ कंपनियां शामिल हैं।

वर्मा ने ध्यान दिलाते हुए कहा कि इस समूह द्वारा लिया गया दीर्घकालिक और अल्पकालिक कर्ज आज लगभग 72,000 करोड़ रुपए के बराबर है। कल ही यहां उल्लेख किया गया था कि किसानों पर कुल 72,000 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है। उन्होंने कहा, “अडानी समूह पर बैंकों का 72,000 करोड़ रुपए बकाया है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे (अडानी) या समूह इस कर्ज को लौटाने की क्षमता रखते हैं। पिछले दो-तीन सालों में कंपनी की संपत्ति में 85 फीसदी का इजाफा हुआ है। लेकिन आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान कंपनी की कर्ज लौटाने की क्षमता नाटकीय रूप से कम हो गई है।”

यह भी पढ़ें- अडानी पावर का तिमाही लाभ 64 फीसदी बढ़ा, Q4 में हुआ 1,173 करोड़ रुपए का मुनाफा

वर्मा ने इसी प्रकार से विजय माल्या के मामले के बारे में कहा, “माल्या के संकट को जानने-समझने के बावजूद इस सरकार के सत्ता में आने के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने माल्या को एक अरब डॉलर का कर्ज दिया।” वर्मा ने कहा, “मैं नहीं जानता कि उनके साथ इस सरकार का क्या रिश्ता है। लेकिन प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, अडानी वहां दिखते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक उन लोगों को ऋण देने को उत्सुक होते हैं जो वापस नहीं चुकाते।”

जदयू सदस्य ने इस संबंध में सरकार से जवाब देने को कहा। वर्मा ने आगे कहा, “मैं सरकार से यह जवाब चाहता हूं कि क्या वे इसके बारे में जानते हैं या नहीं। इस कंपनी के पक्ष में सरकार ने अविश्वसीन रूप से काम किया है। गुजरात में उनके विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) को उच्च न्यायालय के प्रतिकूल फैसले के बावजूद मंजूरी दे दी गई, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी थी।”

यह भी पढ़ें- बंदरगाह विस्तार के लिए अडानी पेट्रोनेट को मिली हरी झंडी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement