Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में डेटा केंद्रों की स्थापना के लिए अडाणी समूह ने अमेरिकी कंपनी डिजिटल रियल्टी से किया करार

भारत में डेटा केंद्रों की स्थापना के लिए अडाणी समूह ने अमेरिकी कंपनी डिजिटल रियल्टी से किया करार

अडाणी समूह ने सैन फ्रांसिस्को की डिजिटल रियल्टी के साथ साझेदारी की है जिसके तहत दोनों मिलकर भारत में डेटा केंद्रों के बुनियादे ढांच का विकास एवं परिचालन करेंगी।

Written by: India TV Business Desk
Published : October 29, 2019 18:24 IST
Adani Group

Adani Group

नयी दिल्ली। अडाणी समूह ने सैन फ्रांसिस्को की डिजिटल रियल्टी के साथ साझेदारी की है जिसके तहत दोनों मिलकर भारत में डेटा केंद्रों के बुनियादे ढांच का विकास एवं परिचालन करेंगी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समझौते के तहत दोनों कंपनियां संयुक्त तौर पर देशभर में डेटा केंद्रों और डेटा केंद्र पार्क का विकास एवं परिचालन करेंगी। साथ ही समुद्र के भीतर केबल बिछाने की संभावनाएं तलाशेंगे। डिजिटल रियल्टी डेटा केंद्र, को-लोकेशन और इंटरकनेक्शन समाधान उपलब्ध कराने वाली एक वैश्विक कंपनी है। 

बयान में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि डिजिटल इंडिया लक्ष्य के लिए डेटा केंद्र संबंधी बुनियादी ढांचा देश के लिए अहम है। इस साझेदारी को अडाणी समूह द्वारा विकसित विभिन्न क्षमताओं का लाभ मिलेगा। डेटा केंद्र को सौर और पवन ऊर्जा से चलाने की हमारी क्षमता अनोखी है जो डेटा केंद्र बनाने और परिचालन से जुड़ी कुछ चुनौतियों का समाधान करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement