नई दिल्ली। अडानी समूह की इकाई अडानी ग्रीन एनर्जी ने आज राष्ट्र को दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट समर्पित किया। 648 मेगावाट का यह सोलर पावर प्लांट तमिलनाडु में है और इस पर 4,550 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है।
- यह प्लांट तमिलनाडु के रामनाथपुरम के कामुती में स्थापित है।
- इस पर 4,550 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
- यह राज्य सरकार की 2012 में पेश सौर ऊर्जा नीति के तहत 3,000 मेगावाट की सौर बिजली उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का हिस्सा है।
- 648 मेगावाट के प्लांट को तांतरान्सको के कामुती 400 केवी सब स्टेशन से जोड़ा गया है।
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा,
यह तमिलनाडु और देश के लिए एक यादगार पल है। हम राष्ट्र को इस प्लांट को समर्पित कर काफी खुश हैं। इतने बड़े प्लांट से देश की दुनिया में प्रमुख हरित ऊर्जा उत्पादकों में शुमार होने की महत्वाकांक्षा और पुख्ता होती है।
एचपीएल इलेक्ट्रिक का 361 करोड़ रुपए का आईपीओ खुलेगा कल
- एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर का 361 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) कल खुल रहा है।
- आईपीओ 26 सितंबर को बंद होगा। यह कंपनी इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे मीटर स्विचगीयर, वायर एंड केबल आदि बनानी है।
- कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 175 से 202 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
- राशि का इस्तेमाल ऋण के भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए होगा।
- शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध कराया जाएगा। इस साल अभी तक 19 कंपनियां आईपीओ के जरिये धन जुटा चुकी हैं।
पेपरफ्राई ने गोल्डमैन सैक्स, अन्य से 210 करोड़ रुपए जुटाए
फर्नीचर क्षेत्र में ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी पेपरफ्राई ने अपने मौजूदा निवेशक गोल्डमैन सैक्स, बर्टेल्समन इंडिया इंवेस्टमेंट, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स और जोडियस टेक्नोलॉजी फंड से 210 करोड़ रुपए का नया कोष प्राप्त किया है।
- यह भारत में इस साल पूरी तरह से ई-कॉमर्स क्षेत्र में कार्य करने वाली किसी कंपनी द्वारा जुटाया गया सबसे बड़ा निवेश है।
- कंपनी ने बताया कि वह इस कोष का प्रयोग अपने लॉजिस्टिक और नेटवर्क के विस्तार पर करेगी।
- ग्राहक फर्नीचर का वास्तिविक रूप में अनुभव कर सकें इसके लिए वह अपने पेपरफ्राई स्टूडियोज का भी विस्तार करेगी।
अच्छी बारिश से ग्रामीण मांग बढ़ेगी: बोफा-एमएल
बेहतर मानसून से आगामी महीनों में ग्रामीण मांग में इजाफा होगा और खरीफ की कृषि आय में 12.3 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी होगी। वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) की एक रिपोर्ट में कहा गया है।
- ग्रामीण आय में बढ़ोतरी तथा इस महीने सातवें वेतन आयोग के बकाये के भुगतान से उपभोग आधारित सुधार दिखाई देगा।
- नई फसल की आवक के साथ अक्टूबर से ग्रामीण मांग में सुधार दिखेगा।
- खरीफ आय में 12.3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, जबकि 2015 में यह दो फीसदी तथा 2014 में 5.9 फीसदी घटी थी।
- दलहन किसानों को बेहतर बारिश से उत्पादन बढ़ने से लाभ होगा। वहीं कच्ची कपास के किसानों को बढ़ती कीमतों से फायदा होगा।
- बेहतर बारिश की वजह से इस साल मोटरसाइकिल, मोपेड तथा ट्रैक्टरों की बिक्री में इजाफा होगा।