Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चेक बाउंस होने पर बड़ी सजा, अदालत ने वॉलीवुड कलाकार को 1.6 करोड़ के जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल सुनाई

चेक बाउंस होने पर बड़ी सजा, अदालत ने वॉलीवुड कलाकार को 1.6 करोड़ के जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल सुनाई

चेक बाउंस को लेकर दिल्ली की एक अदालत ने कड़ा फैसला सुनाया है। वॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव का चेक बाउंस होने पर दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उसे 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है और साथ में 1.6 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : April 24, 2018 8:48 IST
Actor Rajpal Yadav

Actor Rajpal Yadav sentenced to six months jail in recovery suit

नई दिल्ली। चेक बाउंस को लेकर दिल्ली की एक अदालत ने कड़ा फैसला सुनाया है। वॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव का चेक बाउंस होने पर दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उसे 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है और साथ में 1.6 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने राजपाल यादव, उनकी पत्नी और एक कंपनी को चेक बाउसं मामले में दोषी पाया है। हालांकि सजा सुनाए जाने के बाद राजपाल यादव को मामले में बेल भी दी गई है। राजपाल यादव के खिलाफ कुल 7 मामले हैं और हर मामले में उनपर 1.6 करोड़ का जुर्माना लगा है।

राजपाल यादव ने साल 2010 में अपनी फिल्म ‘अता पता लापता’ के लिए दिल्ली के एक कारोबारी से 5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, बतौर डायरेक्टर राजपाल की वह पहली फिल्म थी और फिल्म साल 2012 में रिलीज भी हुई। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद राजपाल यादव ने कारोबारी के पैसे नहीं लौटाए जिसके बाद कारोबारी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement