यह भी पढ़ें : बैंक FD से ज्यादा पाना चाहते हैं रिटर्न तो कंपनी FD में करें निवेश
कोल्ड ड्रिंक्स में पाए गए ये जहरीले तत्व
इन कोल्ड ड्रिंक्स में एंटीमोनी, लेड, क्रोमियम, कैडमियम और कम्पाउंड DEHP जैसे जहरीले तत्व मिले हैं
तस्वीरों में देखिए इस जांच के प्रमुख तथ्य
pepsi coke
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
AIIHPH में हुई था इन कोल्ड ड्रिंक्स के नमूनों की जांच
- Indian Express के अनुसार, DTAB ने फरवरी 2016 में जांच के लिए इन Cold Drinks के नमूने एकत्रित किए थे।
- इसके दिशानिर्देशों के अनुसार कोलकाता के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाईजीन एंड पब्लिक हेल्थ (AIIHPH) में इन नमूनों की जांच की गई।
- सूत्रों की मानें तो AIIHPH ने DTAB को इस जांच से जुड़े परिणाम सौंप दिए हैं।
- इससे पहले भी इस AIIHPH ने विभिन्न स्वास्थ्य वर्धक दवाओं के नमूनों में भी हेवी मेटल्स पाए जाने की पुष्टि की थी।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप वाले इन 7 तरीकों से ऐसे देते हैं आपको धोखा, हमेशा रखें इन बातों का ख्याल
पेप्सिको ने दी सफाई
Indian Express के अनुसार, इस संबंध में पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें अभी तक जांच रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
- जब तक उन्हें यह जानकारी नहीं मिलती कि जांच में किस मेथडोलॉजी का प्रयोग किया गया है उनके लिए इस रिपोर्ट पर कुछ कहना संभव नहीं होगा। कंपनी के अनुसार, वह अपने सभी उत्पादों में ‘फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स’ के नियमों का पालन करती है। Coca Cola India ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया गया।