नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी अमागी को एसेल, अवतार वेंचर्स, नॉर्वेस्ट पार्टनर्स तथा मौजूदा निवेशक प्रेम जी इन्वेस्ट से सामूहिक रूप से 10 करोड़ डॉलर करीब 735 करोड़ रुपये का रुपये का निवेश मिला है। एक बयान में कहा गया है कि उद्यम कोषों ने एमेराल्ड मीडिया और मेफील्ड फंड की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। नदातुर होल्डिंग्स, अमागी में मौजूदा निवेशक है।
यह प्रसारण और कनेक्टेड टीवी के लिए एक क्लाउड आधारित एसएएएस(सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस) प्रौद्योगिकी कंपनी है। एक बयान में कहा गया है कि इस लेनदेन के जरिये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एसएएएस उद्यम कोष साथ आए हैं। इस भागीदारी के जरिये मीडिया कंपनियों को परंपरागत प्रसारण और उभरते ओटीटी और स्ट्रीमिंग टीवी यूनिवर्स में दक्षता और सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी।
अमागी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भास्कर सुब्रमण्यम ने कहा कि कंपनी को एसेल, अवतार, नॉर्वेस्ट और प्रेमजी इन्वेस्ट के सामूहिक अनुभव से काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘बी2बी एसएएएस मॉडल की उनकी गहरी समझ से हम अपने ग्राहकों तथा भागीदारों के लिए मूल्यवर्धन कर सकेंगे।’’