नई दिल्ली। सीमेंट निर्माता कंपनी एसीसी का जून तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के मुकाबले दोगुना से ज्यादा होकर 569.45 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 270.5 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक मुनाफे में ये उछाल बिक्री में बढ़त और लागत पर नियंत्रण की वजह से देखने को मिला है। कंपनी का वित्तीय वर्ष जनवरी से दिसंबर रहता है। कंपनी स्विस कंपनी होलसिम ग्रुप की सब्सिडियरी है।
कंपनी के मुताबिक दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में ऑपरेशंस से आय पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 49.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3884.94 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 2602.24 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के एमडी और सीईओ श्रीधर बालाकृष्णन ने कहा " एसीसी का तिमाही के दौरान प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी ने इस दौरान सप्लाई चेन की क्षमता और लागत को कम करने पर ध्यान दिया, जिससे कंपनी और मजबूत होकर उभरी है।
तिमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्च 40.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3175.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गये हैं। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी के खर्चे 2252.62 करोड़ रुपये के स्तर पर थे। सीमेंट कारोबार से कंपनी की आय 43.96 प्रतिशत बढ़कर 3672.31 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते साल इसी अवधि में 2550.99 करोड़ रुपये थी। सीमेंट बिक्री का वॉल्यूम 43.7 प्रतिशत बढ़कर 68.4 लाख टन पर पहुंच गया। रेडी मिक्स कंक्रीट से आय 4 गुना बढ़कर 255 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। जो कि बीते साल 62.23 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की पहली छमाही (जनवरी से जून के बीच) में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1132.04 करोड़ रुपये रहा है। साल 2020 के पहले 6 महीने में कंपनी का प्रॉफिट 593.97 करोड़ रुपये था। वहीं इसी अवधि में कारोबार से आय 33.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8176.91 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के सीईओ ने उम्मीद जताई कि सरकार द्वारा इंफ्रा सेक्टर पर खर्च बढ़ाने से मांग में रिकवरी देखने को मिलेगी
यह भी पढ़ें: बिना निवेश घर बैठे कमाई का मौका दे रही ICICI डायरेक्ट, जानिये क्या है ये पार्ट टाइम जॉब