Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. AC कंपनियों को आसान कर्ज, बिजली की बचत से बिक्री जोर पकड़ने की उम्मीद

AC कंपनियों को आसान कर्ज, बिजली की बचत से बिक्री जोर पकड़ने की उम्मीद

आने वाले दिनों में पारा चढ़ने की उम्मीद के बीच एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक और हायर जैसी AC कंपनियों बिक्री 30 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है।

Dharmender Chaudhary
Updated : April 10, 2016 17:27 IST
AC कंपनियों को 30 फीसदी बिक्री बढ़ने की उम्मीद, पारा चढ़ने से मिलेगा फायदा
AC कंपनियों को 30 फीसदी बिक्री बढ़ने की उम्मीद, पारा चढ़ने से मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। आने वाले दिनों में पारा चढ़ने की उम्मीद के बीच एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक और हायर जैसी AC कंपनियों बिक्री 30 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है। कंपनियों के मुताबिक आसान कर्ज उपलब्धता और बिजली की कम खपत वाले AC मॉडलों के बल पर बिक्री बढ़ाने में कामयाब रहेगी।

एसी विनिर्माताओं को बिक्री में सबसे अधिक योगदान महानगरों का रहने की संभावना है। इन कंपनियों का मानना है कि हाई-एंड स्मार्ट ऐप नियंत्रित इकाइयों और इनवर्टर एसी का उनकी बिक्री में 15 प्रतिशत तक का योगदान होगा। एलजी इंडिया के एसी कारोबार प्रमुख विजय बाबू ने पीटीआई भाषा को बताया, कुल मिलाकर हमने एसी की बिक्री में 30 फीसदी से अधिक की बिक्री का लक्ष्य रखा है। एसी विनिर्माता पिछले महीने उत्तरी क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश को लेकर भी चिंतित नहीं हैं। इंडस्ट्री की कुल बिक्री में उत्तरी क्षेत्र का योगदान करीब 35 फीसदी  है।

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के उपाध्यक्ष :उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स: राजीव भूटानी ने कहा, मार्च के प्रथम कुछ दिनों में बारिश से उत्तर भारत में निश्चित तौर पर तापमान नीचे आया, लेकिन इस साल गर्मी जल्द आ गई है जिससे पूरे भारत में एसी की बिक्री बढ़ेगी। पैनासोनिक के अध्यक्ष व सीईओ (भारत एवं दक्षिण एशिया) मनीष शर्मा ने कहा, मौसम संबंधी ज्यादातर रपटों में इस गर्मी में तापमान रिकार्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है जो कि इस इंडस्ट्री के लिए आशावादी संकेत है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement