Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भीषण गर्मी के बीच AC कंपनियां करेंगी मोटी कमाई, इस साल सेल्‍स में 30% ग्रोथ की उम्‍मीद

भीषण गर्मी के बीच AC कंपनियां करेंगी मोटी कमाई, इस साल सेल्‍स में 30% ग्रोथ की उम्‍मीद

कैरियर मीडिया, पैनासोनिक, डाइकिन, एलजी, गोदरेज और सैमसंग जैसी कंपनियां इस गर्मी के सीजन के दौरान AC के सेल्‍स में 30% तक ग्रोथ की उम्मीद कर रही हैं।

Ankit Tyagi
Updated : April 03, 2017 17:01 IST
भीषण गर्मी के बीच AC कंपनियां करेंगी मोटी कमाई, इस साल सेल्‍स में 30% ग्रोथ की उम्‍मीद
भीषण गर्मी के बीच AC कंपनियां करेंगी मोटी कमाई, इस साल सेल्‍स में 30% ग्रोथ की उम्‍मीद

नई दिल्‍ली। गर्मियों के जल्‍द दस्‍तक देने से जहां आम आदमी परेशान है वहीं एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली कंपनियों को बढ़ती गर्मी से बड़ी उम्‍मीदें हैं। कंपनियों को आशा है कि इस सीजन में उनकी सेल्‍स में इजाफा होगा।

कैरियर मीडिया, पैनासोनिक, डाइकिन, एलजी, गोदरेज और सैमसंग जैसी कंपनियां इस गर्मी के सीजन के दौरान AC  के सेल्‍स में 30% तक ग्रोथ की उम्मीद कर रही हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट धीरे-धीरे डीमोनेटाइजेशन के असर से उबर रहा है।

यह भी पढ़ें : GST : 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पर बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, नहीं मिलेगी जमानत

पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड (AC ग्रुप) मोहम्मद हुसैन ने बताया कि,

2016-17 की तुलना में 2017-18 में AC इंडस्ट्री की सेल्स 15-18 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। गर्मियां जल्दी पड़ने से एयर कंडीशनर की बिक्री बढ़ेगी।

AC की बिक्री में 30 फीसदी ग्रोथ की उम्‍मीद

हुसैन ने कहा कि कंपनी इस सीजन में एयर-कंडीशनर सेगमेंट में 30 फीसदी ग्रोथ यानी 3.5 लाख यूनिट्स की उम्मीद कर रही है। यह 10 फीसदी बाजार हिस्‍सेदारी के बराबर होगा। वहीं LG इंडिया के बिजनेस हेड (AC) विजय बाबू ने भी कहा कि वह इस सीजन में सेल्स में 30 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। और कुल मिलाकर बिजनेस की रफ्तार अच्‍छी रहेगी।

गोदरेज अप्लायंसेज के प्रॉडक्ट ग्रुप हेड (AC) अनूप भार्गव ने कहा कि पिछले वित्‍त वर्ष में कंज्यूमर ड्यूरबेल्स उद्योग की रफ्तार अच्छी रही है। शुरुआती आठ महीनों में नवंबर तक नोटबंदी से पहले बेहतर मॉनसून और सातवें वेतन आयोग की वजह से 26 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी।

भार्गव ने कहा कि फरवरी से इस इंडस्ट्री की स्थिति फिर सुधर रही है। गर्मियां अगर जल्दी पड़ती हैं तो इस इंडस्ट्री की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें :स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop, कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स

हुसैन ने कहा कि

मौजूदा समय में उत्तरी क्षेत्र का देश के AC मार्केट में सबसे बड़ा योगदान है, इस रीजन की हिस्सेदारी 35-40 फीसदी है। यह ट्रेंड आगे जारी रहने की उम्मीद है और नॉर्थ रीजन से बड़ी डिमांड जेनरेट होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement