Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी ने जताई बैंकों के संकट पर चिंता, सरकारी हिस्‍सेदारी 51% से कम करने की दी सलाह

नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी ने जताई बैंकों के संकट पर चिंता, सरकारी हिस्‍सेदारी 51% से कम करने की दी सलाह

देश में बैंक करीब पांच साल से उच्च मात्रा में फंसे कर्ज की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके कारण बैंकों का नेटवर्थ कम हो रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 22, 2019 19:16 IST
Abhijit Banerjee for bringing govt stake in PSBs below 51Pc
Photo:ABHIJIT BANERJEE

Abhijit Banerjee for bringing govt stake in PSBs below 51Pc

नई दिल्‍ली। अर्थशास्‍त्र के नोबल पुरस्कार के लिए चुने गए प्रख्‍यात अर्थशास्‍त्री अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को भारत में बैंक संकट को लेकर चिंता जताई और स्थिति से निपटने के लिए बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से नीचे लाने समेत कुछ आक्रमक बदलाव किए जाने का सुझाव दिया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संकट से पार पाने के लिए महत्वपूर्ण और आक्रमक बदलाव लाने की जरूरत है। बनर्जी ने कहा कि बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से नीचे लाने की जरूरत है ताकि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की आशंका के बिना निर्णय किए जा सकें।

देश में बैंक करीब पांच साल से उच्च मात्रा में फंसे कर्ज की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके कारण बैंकों का नेटवर्थ कम हो रहा है। इतना ही नहीं पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के साथ क्षेत्र में घोटाले समस्या को बढ़ा रहे हैं। इससे पहले, अगस्त में केंद्रीय सतर्कता आयोग ने पूर्व सतर्कता आयुक्त टी एम भसीन की अध्यक्षता में बैंक धोखाधड़ी के लिए परामर्श बोर्ड का गठन किया। बोर्ड का काम 50 करोड़ रुपए से अधिक की बैंक धोखाधड़ी की जांच करना और कार्रवाई के बारे में सुझाव देना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement