Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Abbott India का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 180.35 करोड़ रुपए पर पहुंचा

Abbott India का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 180.35 करोड़ रुपए पर पहुंचा

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,064.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 998.89 करोड़ रुपए रही थी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 08, 2020 13:32 IST
Abbott India Q1 net profit jumps 54 pc to Rs 180.35 crore- India TV Paisa
Photo:THE ECONOMIC TIMES

Abbott India Q1 net profit jumps 54 pc to Rs 180.35 crore

नई दिल्ली। दवा कंपनी एबॉट इंडिया का जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 54.22 प्रतिशत बढ़कर 180.35 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 116.94 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,064.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 998.89 करोड़ रुपए रही थी।

भारत के राजदूत ने पेंसिल्वेनिया के गवर्नर के साथ व्यापार, निवेश पर चर्चा की

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के तहत अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पेंसिल्वेनिया के गवर्नर टॉम वुल्फ के साथ व्यापार और निवेश क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की। भारत के अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के साथ एक सदी से काफी मजबूत संबंध है। भारत और पेंसिल्वेनिया के बीच 2019 में 3.21 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था।

करीब 18 भारतीय कंपनियों ने पेंसिल्वेनिया में 54 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। भारतीय कंपनियों ने राज्य में 3,000 रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। संधू ने शुक्रवार को वुल्फ के साथ वर्चुअल सम्मेलन में भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और निवेश में बढ़ोतरी तथा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की। संधू ने ट्वीट कर कहा कि गवर्नर टॉम वल्फ के साथ बातचीत शानदार रही। इस दौरान आर्थिक भागीदारी तथा भारत के लोगों और भारतीय कंपनियों के योगदान पर चर्चा हुई। बैठक में उच्च शिक्षा, जीव विज्ञान और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।

भारतीय दूतावास ने बताया कि संधू ने वुल्फ के साथ भारतीय स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा क्षेत्रों में हुए ताजा घटनाक्रमों को साझा किया। साथ ही उन्होंने भारत के हालिया सुधारों की जानकारी भी गवर्नर को दी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement